मतदान आज, तैयारी पूरी
मतदान आज, तैयारी पूरी प्रतिनिधि, ठाकुरगंजठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के 240 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो कर ली गयी है. गुरुवार की सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होने वाले मतदान के लिए मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच गये हैं. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पांच मतदान कर्मियों को भेजा […]
मतदान आज, तैयारी पूरी प्रतिनिधि, ठाकुरगंजठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के 240 मतदान केंद्रों पर होने वाले चुनाव की सारी तैयारियां पूरी हो कर ली गयी है. गुरुवार की सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होने वाले मतदान के लिए मतदान कर्मी बूथों पर पहुंच गये हैं. प्रत्येक मतदान केंद्रों पर पांच मतदान कर्मियों को भेजा गया है, जिसमें पीठासीन पदाधिकारी के अलावा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान पदाधिकारी एवं एक महिला कर्मी की भी नियुक्ति पर्दानशीं महिलाओं की जांच के लिए की गयी है. प्रत्येक बूथ पर सहायक बीएलओ के रूप में आंगनबाड़ी सहायिका की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एक हजार से ज्यादा मतदाता वाले केंद्रों पर एक रिजर्व द्वितीय मतदान अधिकारी भी तैनात किये गये है. सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गनौर पासवान ने बताया कि 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट में प्रत्येक के साथ एक इवीएम ट्रेनर भी रहेंगे, जो इवीएम खराब होने की सूचना पर उसे तुरंत ठीक करेंगे.