सिकटी विधान सभा की रिपोर्ट
सिकटी विधान सभा की रिपोर्ट वोट प्रतिशत-62.22 लोकसभा का प्रतिशत 61.02 विधानसभा 2010-59.34जज्बा फोटो:1- साइकिल पर बैठा कर ले जाते दोनों पोते हरिपुर निवासी 110 वर्षीय मो आशिक की मतदान की इच्छा को पूरा करने के लिए उनके दो पोते साइकिल पर बैठा कर उन्हें दो किलोमीटर दूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलचंदा ले गये. मो […]
सिकटी विधान सभा की रिपोर्ट वोट प्रतिशत-62.22 लोकसभा का प्रतिशत 61.02 विधानसभा 2010-59.34जज्बा फोटो:1- साइकिल पर बैठा कर ले जाते दोनों पोते हरिपुर निवासी 110 वर्षीय मो आशिक की मतदान की इच्छा को पूरा करने के लिए उनके दो पोते साइकिल पर बैठा कर उन्हें दो किलोमीटर दूर उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलचंदा ले गये. मो आशिक बोल नहीं पा रहे थे. उनके दोनों पोता ने ही उन्हें मतदान केंद्र तक पहुंचाया, हालांकि वोट उन्होंने अकेले जाकर डाला. जुनून फोटो:2-वोट डाल कर लौटती नव मतदाता पहली बार वोट डालने पहुंचे नीरज कुमार साह, मुकेश अग्रवाल, मनीष कुमार व छोटू रजक ने बताया कि वे पहली बार वोट डाल कर बेहद खुश हैं. इधर अपनी बहनों के साथ वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर जा रही रिया दास ने बताया कि वे शिक्षा व महिला सुरक्षा पर वोट कर रही हैं. आने वाली सरकार इसके हित में काम करेगी, ऐसी आशा है. एक वोट अपने लिये भीफोटो:3- विजय कुमार मंडलअपने गांव बटराहा में मतदान केंद्र संख्या 44 पर वोट डाल कर लौटे पूर्व राज्य मंत्री व सिकटी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल ने कहा कि उनका वोट लोकतंत्र के लिए है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के लिए मतदान एक बेहतर हथियार है. फोटो:4- शत्रुघ्न कुमार सुमनसिकटी विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी शत्रुघ्न कुमार सुमन ने अपने पूरे परिवार के साथ गांव भुतहा स्थित मतदान केंद्र पर मतदान किया. मतदान के बाद उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान किसी भी मतदाता के लिए पावन अवसर है. इसे भूलना नहीं चाहिए. छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्वक हुआ मतदान फोटो:5-मतदान केंद्र संख्या एक पर मतदाताओं की लगी कतारफोटो:6-सिकटी प्रखंड के भुतहा पंचायत स्थित मतदान केंद्र संख्या 107 पर महिला मतदाताओं की कतार प्रतिनिधि, सिकटी/कुर्साकांटा सिकटी विधानसभा क्षेत्र में पांचवें चरण का चुनाव छिटपुट घटनाओं को छोड़ कर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. सिकटी विधानसभा में 64.57 प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि पिछले चुनाव के अनुपात में ज्यादा रहा. सुबह छह बजे मॉक पाेल के पश्चात सिकटी विधानसभा के 176 बूथों पर सात बजे सुबह से मतदान शुरू हो गया. मतदाता बूथों पर पहुंचने लगे. हालांकि दोपहर बाद मतदाताओं की संख्या घटने लगी, लेकिन मतदाताओं का बूथों पर पहुंचने का क्रम जारी था. सिकटी विधानसभा के मध्य विद्यालय बीरबन स्थित बूथ संख्या 67 में पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मॉक पोल एजेंट के माध्यम से कराया जा रहा था. मॉक पोल के पश्चात रिजल्ट के क्रम में पाया गया कि इवीएम में डाला गया वोट नहीं मिल पा रहा है. एजेंट की शिकायत पर पीठासीन पदाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट को इस बात की सूचना दी गई. सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी ने बीरबन बूथ संख्या 67 पर इवीएम को बदल कर मतदान ससमय प्रारंभ कराया. कुर्साकांटा प्रखंड के 89 बूथों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. दोपहर बाद तीन बजे तक 55 प्रतिशत मतदान की पुष्टि प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी ने की. इधर सिकटी प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी चंदन चक्रवर्ती ने भी दोपहर तीन बजे तक 55 प्रतिशत मतदान होने की पुष्टि की. जबकि सिकटी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पिपड़ा कोठी के बूथ संख्या 176 पर मतदान की प्रक्रिया दो घंटे तक बाधित रहा. जानकारी अनुसार पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदाता परची से इपिक का मिलान नहीं होने के कारण मतदान की प्रक्रिया को राेके जाने की बात सामन आ रही थी. सूचना पाकर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट बासुकीनाथ झा ने मतदान की प्रक्रिया को आरंभ कराया, जबकि निर्वाची पदाधिकारी अरशद अजीज व प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चंदन चक्रवर्ती ने भी मतदान केंद्र पर पहंच कर घटना की जानकारी ली. मध्य विद्यालय दहगामा के बूथ संख्या 148 व 149 में अर्धसैनिक बलों के द्वारा मतदाताओं को कतारबद्ध कराने को लेकर मतदाता उनसे उलझ पड़े. नोकझोक के कारण मतदान की प्रक्रिया आधा घंटा प्रभावित रही. सूचना पाकर सिकटी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार स्ट्राइकिंग दल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचे. पुलिस पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित कर मतदान की प्रक्रिया को प्रारंभ कराया. मध्य विद्यालय पोठिया के बूथ संख्या 124 से तीन फर्जी मतदाताओं प्रदीप ततमा, संतोष ठाकुर व संजीव कुमार को गिरफ्तार किया गया. ये फर्जी मतदाता पहचान पत्र के आधार पर मत डालने का प्रयास कर रहे थे. तीनों को सिकटी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने हिरासत में लिया. मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के अलावा पुलिस पदाधिकारी भी मुस्तैद दिखे. अर्धसैनिक बल के जवान अपनी ड्यूटी पर मुस्तैदी के साथ डटे हुए थे.आदर्श मतदान केंद्र कहीं सजे, तो कहीं सामान्यफोटो:7-खोरागाछ पंचायत का आदर्श मतदान केंद्र संख्या 136 प्रतिनिधि, अररिया सिकटी विधानसभा के कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत 13 भवनों में 25 बूथ जबकि सिकटी प्रखंड में सात बूथ आदर्श मतदान केंद्र बनाये गये थे. इन केंद्रों पर मतदान करने आये मतदाताओं में एक खास अभिरुचि थी, लेकिन मतदान केंद्र पर पहुंच कर उन्हें निराशा हाथ लगी. चुनाव आयोग के निर्देश के बाद भी कई आदर्श मतदान केंद्र पर सजावट नजर नहीं आयी. आदर्श मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय मधुबनी, आदर्श मध्य विद्यालय कुआड़ी में मतदाताओं के लिए की गई व्यवस्था संतोषजनक नहीं थी. जबकि आदर्श मध्य विद्यालय कुर्साकांटा व मध्य विद्यालय कपरफोड़ा में आदर्श मतदान केंद्र आकर्षक नजर आया. आदर्श मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए टेंट की व्यवस्था होनी थी, मतदाताओं के लिए कालीन की व्यवस्था करनी थी. पेयजल की व्यवस्था होनी थी. लेकिन ऐसा कुछ खास नजर नहीं आया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र पर मतदान करने पहुंचे संजय सिंह, शिवलाल सिंह, देव कुमार सिंह, कृष्णकांत सिंह आदि ने बताया कि हमने खुले आसमान के नीचे कतारबद्ध होकर मतदान किया. जबकि सिकटी प्रखंड के मध्य विद्यालय खोरागाछ को दुल्हन के तरह सजाया गया था. यहां मतदान करने पहुंचे मतदाताओं में अलग ही उत्साह देखने को मिल रहा था.प्रत्याशियों ने डाला एक वोट अपने लिये – प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर हैं अश्वस्तप्रतिनिधि, अररिया प्रत्याशियों ने भी अपने लिए एक सुरक्षित वोट डाला. वोट डालने के बाद प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर सुनिश्चित थे. सिकटी विधानसभा में कुल 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. जिसमें भाजपा से प्रत्याशी विजय कुमार मंडल , जदयू से शत्रुघ्न मंडल, जअपा से बालकृष्ण झा, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी से अजीमुद्दीन , बहुजनन समाज पार्टी से विनोद ऋषिदेव, मार्क्सवादी लेनिनिस्ट से बी के अनीता, न्यू ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी से अशोक साह, सोशलिस्ट जनता पार्टी से जय नारायण सदा, जनता दल राष्ट्रवादी से हातिम जबकि निर्दलीय प्रत्याशी लुकमान व वीरेंद्र नाथ मिश्र चुनाव मैदान में हैं. प्रत्याशियों द्वारा अपने- अपने मतदान केंद्रों में जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. प्रत्याशी अपनी जीत के प्रति उत्साहित दिखे. एनडीए के भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार मंडल ने मध्य विद्यालय बटराहा स्थित बूथ संख्या 44 पर 12 बजे वोट डाला. वोट डाल कर मतदान केंद्र से बाहर निकल कर उन्होंने बताया कि उनकी जीत सुनिश्चित है. प्रत्याशी श्री मंडल ने बताया कि यह उनका छठा चुनाव है सिकटी विधानसभा से वे दूसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं. वे अपनी जीत पक्की मान रहे हैं. मतदान को लेकर गड़बड़ी के संबंध में उन्होंने बताया कि सिकटी प्रखंड के बूथ संख्या 176 पिपड़ा कोठी में पीठासीन पदाधिकारी द्वारा मतदाताओं को मतदान करने से रोका जा रहा था. मामला मतदाता सूची व मतदाता परची से इपिक का मिलान नहीं होने का था. मतदाताओं द्वारा दूरभाष पर मुझे इस समस्या की सूचना दी गयी. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम हिमांशु शर्मा से दूरभाष पर बात कर वहां मतदान की प्रक्रिया को आरंभ कराया गया. इधर महागंठबंधन के प्रत्याशी शत्रुघ्न प्रसाद सुमन ने आठ बजे सुबह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बूथहा स्थित बूथ संख्या 107 पर अपने परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और उनकी मां भी थी. उन्होंने बताया कि वे अपनी जीत के प्रति अाश्वस्त है. सबों का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है. लोग मत डाल कर वोट कर मुझे शुभकामना दे रहे हैं. युवा मतदाताओं में दिखा उत्साह, महिलाएं भी नहीं रहीं पीछेप्रतिनिधि,कुर्साकांटाप्रखंड के 89 बूथों में चला पांचवां व अंतिम चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. मतदाता अपने- अपने मतदान केंद्रों पर मतदाता पहचान पत्र व मतदाता परची लेकर सुबह सात बजे से ही पहुंचने लगे थे. सुबह सात बजे से दो बजे तक मतदान केंद्रों पर काफी भीड़ देखने को मिली. मतदाता को कतारबद्ध होकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. प्रखंड क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान का असर देखने को मिला. यहां मतदान का प्रतिशत 76 रहा. आदर्श मतदान केंद्रों पर व्यवस्था में कमी देखने को मिली. मतदान करने का जज्बा युवा वर्गों में देखने को मिला. सभी मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बल के जवान मुस्तैद थे. जबकि क्षेत्र में सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्बर, निर्वाची पदाधिकारी भी क्षेत्र में गश्ती करते नजर आये. निर्वाची पदाधिकारी वीणा कुमारी भी मतदान केंद्रों की स्थिति की जानकारी लेती दिखी. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष प्रशांत कुमार, सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष राकेश प्रसाद अपने -अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे थे.प्रतिनिधि, सिकटी विधानसभा चुनाव के पांचवें व अंतिम चरण के चुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला. कुछेक घटनाओं के कारण दो मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य बाधित रहा. मतदान की प्रक्रिया को देर से बहाल कराने के कारण मतदाताओं का समय कम हुआ. इस बार के चुनाव में एक खास बता यह रही कि पुरुषों के अपेक्षा महिलाओं में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला. सिकटी विधानसभा के क्षेत्र निर्वाची पदाधिकारी अरशद अजीज व प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी चंदन चक्रवर्ती ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर जायजा लिया. मतदाता सूची से मतपत्र के इपिक का मिलान नहीं होने के कारण बूथ संख्या 176 में पीठासीन पदाधिकारी द्वारा रोक जाने पर मतदाता भड़क उठे. दो घंटे के बाद गश्तीदल दंडाधिकारी बासुकीनाथ झा द्वारा मतदाताओं समझा बुझा कर मतदान की प्रक्रिया को चालू कराया गया. निर्वाची पदाधिकारी अरशद अजीज ने बूथ पर पहुंच कर पीठासीन पदाधिकारी को फटकार लगायी. इधर जाली मतदाता पहचान पत्र लेकर मध्य विद्यालय पोठिया स्थित बूथ संख्या 124 पर मतदान करने पहुंचे तीन फर्जी मतदाताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. फर्जी मतदाता प्रदीप ततमा, संतोष ठाकुर व संजीव कुमार का मतदाता पहचान पत्र मतदाता सूची से नहीं मिला. पीठासीन पदाधिकारी की इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों फर्जी मतदाता को हिरासत में ले लिया. दोपहर बाद मतदान में कमी देखने को मिली, लेकिन अंतिम समय अधिक संख्या में मतदाता पहुंचने लगे. इससे मतदान प्रतिशत में उछाल आया. पहली बार मतदान करने आये मतदाताओं में काफी उत्साह था. मतदाता जागरूकता अभियान का असर देखने को मिला .