जज्बा : बैसाखी के सहारे पहुंचे मतदान केंद्र
जज्बा : बैसाखी के सहारे पहुंचे मतदान केंद्र फोटो 5 केएसएन 28किशनगंज. एक दुर्घटना में अपने पैर गंवा दिये जाने के बावजूद कृत्रिम पैरों को बैसाखियों का सहारा देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे धरमगंज निवासी गौरांगो सिंह के जज्बे को देख मतदान केंद्र में उपस्थित मतदान कर्मी व अर्धसैनिक बलों ने खड़े […]
जज्बा : बैसाखी के सहारे पहुंचे मतदान केंद्र फोटो 5 केएसएन 28किशनगंज. एक दुर्घटना में अपने पैर गंवा दिये जाने के बावजूद कृत्रिम पैरों को बैसाखियों का सहारा देते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे धरमगंज निवासी गौरांगो सिंह के जज्बे को देख मतदान केंद्र में उपस्थित मतदान कर्मी व अर्धसैनिक बलों ने खड़े होकर उनका स्वागत किया तथा ससम्मान उन्हें मतदान केंद्र के अंदर ले गये. अपने मताधिकार का प्रयोग कर वापस लौटते श्री सिंह ने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने इस बार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभूतपूर्व इंतजाम किये हैं. जिस कारण मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़ी है.