17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल-1,अररिया की खबरें. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट

फाईल-1,अररिया की खबरें. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट नरपतगंज विधानसभा क्षेत्रवोट प्रतिशत- 62.5 लोकसभा का प्रतिशत 62.5 विधानसभा 2010- 62.57जज्बा फोटो:1-अपने पुत्र के सहारे वोट डालने जाते वृद्ध नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को आधा दर्जन वृद्ध मतदाताओं ने बूथ पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कन्या प्राथमिक विद्यालय बड़हरा के बूथ संख्या 76 […]

फाईल-1,अररिया की खबरें. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र की रिपोर्ट नरपतगंज विधानसभा क्षेत्रवोट प्रतिशत- 62.5 लोकसभा का प्रतिशत 62.5 विधानसभा 2010- 62.57जज्बा फोटो:1-अपने पुत्र के सहारे वोट डालने जाते वृद्ध नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में गुरुवार को आधा दर्जन वृद्ध मतदाताओं ने बूथ पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. कन्या प्राथमिक विद्यालय बड़हरा के बूथ संख्या 76 पर 90 वर्षीय वृद्ध देव नारायण यादव अपने पुत्र की सहायता से मतदान केंद्र पर पहुंचे और मतदान किया. जुनून …फोटो:2- वोट डाल कर लौटते नव मतदाता हाईस्कूल नरपतगंज के बूथ संख्या 64 पर वोट डाल कर लौटते युवाओं में काफी उत्साह था. युवा मतदाता सुजीत कुमार, टीपू सुल्तान, छोटू सिंह, मोनू साह, दीपक कुमार आदि ने बताया कि उन्होंने पहली बार वोट डाला है. काफी खुशी हो रही है कि अब सरकार बनाने में हमारी भी भूमिका होगी. एक वोट अपने लिए डाला वोटफोटो:3-नरपतगंज के राजद प्रत्याशी अनिल कुमार यादव ने अपने गांव में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने वोट की गोपनीयता बरतते हुए कहा कि यह वोट नयी सरकार के लिए डाला है. फोटो:4-जनार्दन यादव भाजपा प्रत्याशी जनार्दन यादव ने अपने गांव में स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि उनका वोट लोकतंत्र की मजबूती के लिए है. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मताधिकार उनका पहला कर्तव्य है. इन्होंने किया पहले मतदान फोटो:5- वोट डाल कर बाहर निकलते जिला पार्षद नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र के लिए बढ़ेपारा पंचायत अंतर्गत बूथ संख्या 98 पर गुरुवार को जिला पार्षद विपिन सम्राट ने पहला वोट डाला. इस मतदान केंद्र पर सुबह पांच बजे से ही लोग मतदान के लिए कतार में लगने लगे थे. ये भी हुआफोटो:6-पीएचसी में भरती महिलाएं संजीव कुमार, नरपतगंजपीएचसी नरपतगंज में भरती आधा दर्जन महिलाएं मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायीं. इनकी पीड़ा थी कि अस्वस्थता के कारण वे मतदान करने नहीं जा पायीं. अस्पताल में भरती फतेहपुर निवासी पूनम देवी, मीरा देवी आदि ने बताया कि तबियत अचानक खराब हो जाने के कारण उन्हें अस्पताल में भरती कराया गया. उनका इलाज तो हो गया पर वाहन के अभाव में वे वोट देने नहीं जा सकीं. पीठासीन पदाधिकारी पर मनमानी का आरोपप्रतिनिधि, नरपतगंजनरपतगंज विधानसभा क्षेत्र में पीठासीन पदाधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगा. इसके कारण दर्जनों मतदान केंद्रों पर मतदाता परेशान होते रहे. हंगामे के बीच पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद लोगों को मतदान करने दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार पीठासीन पदाधिकारी द्वारा बीएलओ द्वारा दिये गये पहचान पत्र परची से मतदान नहीं करने दिया गया. इसको लेकर मतदाताओं में मायूसी के साथ-साथ आक्रोश देखा गया. बूथ संख्या 82 प्राथमिक विद्यालय टपरा टोला, 86 प्रावि प्रेमनगर मधुरा व पोसदाहा के बूथ पर मतदाता परची के आधार पर मतदान करने से रोका गया. बीडीओ के हस्तक्षेप के बाद ऐसे मतदाताओं ने मतदान किया. शांतिपूर्वक हुआ मतदान फोटो: 7-मतदान केंद्र पर पंक्तिबद्ध महिला मतदाता राष्ट्रभूषण, भरगामाभरगामा प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को विस चुनाव के लिए मतदान शांति पूर्वक संपन्न हो गया. नरपतगंज विस क्षेत्र में मतदान का कुल प्रतिशत 62.5 रहा. रानीगंज विस क्षेत्र के 47 एवं नरपतगंज विस क्षेत्र के 67 मतदान केंद्र पर मतदाताओं की कतार लगी रही. निर्धारित समय से पूर्व ही लोग मतदान को लेकर मतदान स्थल पर पहुंच गये थे. खासकर महिला मतदाताओं में अधिक उत्साह था. मध्य विद्यालय बरमोतरा बूथ संख्या 46, हिंगवा बीएमसी मकतब में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी हो जाने के कारण मतदान क्रमश: आधा एवं सवा दो घंटे बाद प्रारंभ हो सका. वहीं बीरनगर पूरब पंचायत के इमदादुल गुरुवा बूथ संख्या 13 एवं 14 में परचा एवं वोटर लिस्ट के क्रमांक में मिलान नहीं होने से मतदान से वंचित वोटरों ने हंगामा किया. इस कारण मतदान करीब बीस मिनट तक बाधित रहा. सुपर जोन मजिस्ट्रेट प्रभात कुमार झा, बीडीओ रेखा कुमार, बीसीओ अमरजीत कुमार, सअनि रामेश्वर सिंह ने बूथ पर पहुंच कर लोगों को समझाया व मतदान कर्मी को चेहरा व नाम के मिलान के बाद वोट गिराने देने की बात कह कर मतदान पुन: प्रारंभ कराया. इधर थानेदार किंग कुंदन के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता के इंतजाम किये गये थे. बूथों पर भीड़ तो सड़कों पर पसरा था सन्नाटा प्रतिनिधि,नरपतगंजनरपतगंज विधानसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान सड़कों पर सन्नाटा दिखा. घरों से निकल कर मतदाता सीधे बूथों पर पहुंच रहे थे. नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र की मुख्य बाजार के अलावा फुलकाहा, घुरणा, बसमतिया, देवीगंज, चंदा, चकरदाहा आदि स्थानों पर सड़कें सुनसान रही, दुकानों पर वीरानगी छायी रही. सड़कों पर सिर्फ पेट्रोलिंग पार्टी की गाड़ी ही नजर आ रही थी.दोपहर बाद बूथ पर नहीं नजर आये मतदाताप्रतिनिधि,नरपतगंजदोपहर को लगभग सभी बूथों पर मतदाता की संख्या कम दिखी. बूथ संख्या 64 में पोलिंग पार्टी, अर्ध सैनिक बल के जवान व एजेंट ही नजर आ रहे थे. पीठासीन पदाधिकारी ने बताया कि बूथ पर 1375 मतदाता हैं, जिसमें 938 मतदाता दोपहर 12 बजे तक अपना मत डाल चुके थे. बूथ संख्या 62 अादर्श मध्य विद्यालय में 1425 मतदाता में 135 अपना मत डाल चुके थे. बूथ संख्या 63 पर 190 मतदाताओं में 98 महिलाओं ने मत डाला था. कमोबेश यही हालत क्षेत्र के अन्य बूथों का था, लेकिन दोपहर बाद मतदाताओं की भीड़ फिर मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें