हार-जीत के गुणा भाग में जुटे समर्थक

हार-जीत के गुणा भाग में जुटे समर्थक प्रतिनिधि, ठाकुरगंजविधान चुनाव के हफ्तों पहले से प्रशासन के चाक-चौबंद व्यवस्था के दावे के बीच ठाकुरगंज विधान सभा चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में मनमानी की सोच रखने वाले को कानून के खौफ ने शांत रहने को मजबूर कर दिया. आमतौर पर हर हमेशा शांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

हार-जीत के गुणा भाग में जुटे समर्थक प्रतिनिधि, ठाकुरगंजविधान चुनाव के हफ्तों पहले से प्रशासन के चाक-चौबंद व्यवस्था के दावे के बीच ठाकुरगंज विधान सभा चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. चुनाव में मनमानी की सोच रखने वाले को कानून के खौफ ने शांत रहने को मजबूर कर दिया. आमतौर पर हर हमेशा शांति पूर्वक चुनाव कराने वाले इस क्षेत्र में रिकार्ड तोड़ मतदान क्षेत्र में चर्चा का विषय है. चौक चौराहों, चौपालों, चाय दुकानों पर इस बात की चर्चा आम है कि कौन जितेगा? विभिन्न दलों के साथ आम नागरिक भी दिलचस्पी के साथ चुनावी गुणा भाग में जुटे है. एक पार्टी के कार्यकर्ता यह कह रहे है कि सभी बिरादरी की एकता के बदौलत हमने सांप्रदायिकता को उखाड़ फेंका. वहीं प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के समर्थक विभिन्न विरादरी से मिले वोटों का कागजी गुणा भाग कर चुनाव जीतने का दावा करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version