सरकारी कार्यालय रहा सुनसान

सरकारी कार्यालय रहा सुनसान किशनगंज. विधान चुनाव के समाप्ति के उपरांत शुक्रवार को शहर के अधिकांश बैंक सहित सरकारी कार्यालयों में इक्का दुक्का लोग ही नजर आये. नतीजतन बैंकिंग सेवा सहित सरकारी काम काज भी पूर्णत: बाधित रहा. चिलचिलाती धूप की तपिश यात्रा की थकान व मतदान कर्मी की जटिलता के कारण विभिन्न विभागों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 6, 2015 6:48 PM

सरकारी कार्यालय रहा सुनसान किशनगंज. विधान चुनाव के समाप्ति के उपरांत शुक्रवार को शहर के अधिकांश बैंक सहित सरकारी कार्यालयों में इक्का दुक्का लोग ही नजर आये. नतीजतन बैंकिंग सेवा सहित सरकारी काम काज भी पूर्णत: बाधित रहा. चिलचिलाती धूप की तपिश यात्रा की थकान व मतदान कर्मी की जटिलता के कारण विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारी गण शुक्रवार को अपनी थकान दूर करने के लिए अपनी ड्यूटी से गायब दिखे. एनएच31 होकर गुजरने वाले पर भी इक्का दुक्का ही वाहन नजर आये. जबकि स्थानीय बस पड़ाव भी सुनसान नजर आया. नतीजतन दूर राज की यात्रा कर निकले यात्रियों को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version