डीएम, एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक
डीएम, एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ की बैठकमतगणना स्थल पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइलबिना पास के नहीं जा सकेंगे मतगणना स्थल पर फोटो:3-अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम व एसपी. प्रतिनिधि, अररियाजिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में शनिवार को रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर बैठक की गयी. जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा व […]
डीएम, एसपी ने पुलिसकर्मियों के साथ की बैठकमतगणना स्थल पर नहीं ले जा सकेंगे मोबाइलबिना पास के नहीं जा सकेंगे मतगणना स्थल पर फोटो:3-अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम व एसपी. प्रतिनिधि, अररियाजिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में शनिवार को रविवार को होने वाले मतगणना को लेकर बैठक की गयी. जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका की उपस्थिति में आयोजित बैठक में उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये गये. जानकारी अनुसार जिन पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती मतगणना स्थल पर की गयी है. उन्हें सुबह छह बजे तक तैनात स्थल पर आने का निर्देश दिया गया है. मतगणना हालांकि सुबह आठ बजे से शुरू होगा. बावजूद सुरक्षा की दृष्टि से दंडाधिकारी को भी निर्धारित स्थल पर छह बजे से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. डीएम, एसपी व प्रेक्षक के वाहन के अलावा किसी का भी वाहन मतगणना स्थल में प्रवेश नहीं कर पायेगा. किसी प्रत्याशी अभिकर्ता या कोई भी मतगणना स्थल पर मोबाइल नहीं ले जा पाये. इस पर विशेष निगाह रखने का निर्देश भी दिया गया. प्रशासन द्वारा निर्गत प्रवेश पास के बिना मतगणना स्थल में प्रवेश न करे. इस पर विशेष निगाह रखने की बात कही गयी. बहरहाल मतगणना से एक दिन पूर्व प्रशासन ने बैठक कर विशेष निर्देश दिया है. विधि व्यवस्था बनाये रखने की भी चर्चा की गयी.