सड़क दुर्घटना में दो घायल
सड़क दुर्घटना में दो घायल पलासी. पलासी-कलियागंज मार्ग स्थित हाई स्कूल पलासी के समीप शुक्रवार देर संध्या हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गया. घायल बाइक चालक बबलू कुमार चौधरी व मो मोहित आलम शामिल है. दोनों घायलों को स्थानीय लोग ने उपचार के लिए पीएचसी पलासी लाया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी […]
सड़क दुर्घटना में दो घायल पलासी. पलासी-कलियागंज मार्ग स्थित हाई स्कूल पलासी के समीप शुक्रवार देर संध्या हुई सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति घायल हो गया. घायल बाइक चालक बबलू कुमार चौधरी व मो मोहित आलम शामिल है. दोनों घायलों को स्थानीय लोग ने उपचार के लिए पीएचसी पलासी लाया. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जहांगीर आलम ने दोनों घायल को इलाज करने के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए घायल बबलू कुमार चौधरी को बाहर रेफर कर दिया.