फारबिसगंज विस के 12 प्रत्याशियों के भाग का फैसला आज

फारबिसगंज विस के 12 प्रत्याशियों के भाग का फैसला आज फारबिसगंज. बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के अंतिम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को मतगणना में खुलेगा फारबिसगंज विधान सभा के 12 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा लोग उस पल का इंतजार कर रहे हैं कि वह कब समय आ जाय. बहरहाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

फारबिसगंज विस के 12 प्रत्याशियों के भाग का फैसला आज फारबिसगंज. बिहार विधान सभा चुनाव 2015 के अंतिम चरण के मतदान संपन्न होने के बाद रविवार को मतगणना में खुलेगा फारबिसगंज विधान सभा के 12 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा लोग उस पल का इंतजार कर रहे हैं कि वह कब समय आ जाय. बहरहाल आठ नवंबर को मतों को गणना होना है मगर लोगों में बेसब्री इतनी है कि इवीएम में कैद प्रत्याशियों के भाग्य के खुलने से पहले ही किसका चमकेगा सितारा पर मतों के अंक गणित लगातार अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में लगा रहे हैं बाजी. बहरहाल, इवीएम में कैद मतदाताओं के फैसला को इवीएम के खुलने के बाद ही पता चलेगा कि सत्ता के इस संग्राम में जनता ने फारबिसगंज विधान सभा सीट पर किसे जीत का सेहरा बांधने का काम किया है.

Next Article

Exit mobile version