सभी छह सीटों पर जीत का दावा

सभी छह सीटों पर जीत का दावा-अपने प्रत्याशी के जीत का किया दावा रानीगंज. जिला के सभी छह विधान सभा क्षेत्र में महागंठबंधन की जीत होगी. इस बार मतदाताओं ने एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को अपने मतदान से नकार दिया है. उक्त बातें शुक्रवार को कांग्रेस सेवा दल के जिला संगठन मंत्री बालकृष्ण यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 7:31 PM

सभी छह सीटों पर जीत का दावा-अपने प्रत्याशी के जीत का किया दावा रानीगंज. जिला के सभी छह विधान सभा क्षेत्र में महागंठबंधन की जीत होगी. इस बार मतदाताओं ने एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी को अपने मतदान से नकार दिया है. उक्त बातें शुक्रवार को कांग्रेस सेवा दल के जिला संगठन मंत्री बालकृष्ण यादव ने कही. उन्होंने छह में से छह सीट जीतने का दावा करते हुए कहा कि एक भी सीट पर एनडीए की जीत नहीं होने वाली है. लाखों मतदाताओं ने सभी विधान सभा में महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में बढ़ कर मतदान किया है. उन्होंने कहा कि हम अपनी जीत को लेकर पुरी तरह से आश्वस्त हैं. श्री यादव ने क्षेत्र के वोटर के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि महागठबंधन की जीत आम मतदाता की जीत है. उन्होंने इसके लिए बधाई दिया है. मतदान के प्रति बढ़ने लगी मतदाताओं में जागरूकता -दो विधान सभा चुनाव के बीच 3.37 प्रतिशत का अंतर प्रतिनिधि, रानीगंजसमय के साथ क्षेत्र के मतदाता अपने अधिकार के प्रति जागरूक होने लगे हैं. पिछले लोक सभा चुनाव में जहां 57.62 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं इस बार 2.88 प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी देखी जा रही है. कुल 60.50 प्रतिशत मतदाताओं ने इस बार मतदान किया है. जबकि 2010 के विधान सभा चुनाव में 57.13 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था. सीधे तौर पर पिछले विधान सभा चुनाव की तुलना में इस बार 3.37 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ है. जानकारी अनुसार इस बार कुल मतदाताओं की संख्या 2,83,504 है. इसमें महिला मतदाता 1,34,050 व पुरूष मतदाताओं की संख्या 1,49,438 है. वहीं 16 अन्य मतदाता हैं. -चुनाव परिणाम को ले अटकलबाजी तेज -सभी अपनी जीत कर कर रहे हैं दावा रानीगंज. मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के साथ ही सभी प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया है. आठ नवंबर को जिला मुख्यालय में मतगणना के दौरान सभी प्रत्याशी के भाग्य का फैसला होना है. हालांकि मतदान समाप्ति के बाद सभी अपने-अपने जीत को सुनिश्चित करने में लगे हैं. लेकिन कहीं न कहीं मतदाताओं की चुप्पी व गुप्त मतदान प्रक्रिया से प्रत्याशियों की धड़कन तेज होने की बात सामने आ रही है. वहीं चुनाव परिणाम को लेकर क्षेत्र में अटकलों का बाजार गरम हैं. कोई इसे जात-पात के तराजू पर तौल रहे हैं. तो कोई धर्म-मजहब के नजरिये से आकलन में लगे हैं. सभी अपनी-अपनी चुनावी गणित सुलझाने में लगे हैं. जबकि आम मतदाता जीत-हार से कोसों दूर अपने-अपने दैनिक कार्यों में जुट गये हैं. वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष कलानंद सिंह ने कहा कि क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी की जीत को लेकर कोई शक नहीं है. लगभग दस हजार मतों के अंतर से जीत होने की बात उन्होंने कही. वहीं जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय उर्फ पुतुल राय ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव की जीत सौ फिसदी सुनिश्चित है. भारी बहुमत से चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आने की बात श्री राय ने कही.

Next Article

Exit mobile version