नेपाल घुमाने के बहाने लाकर अखलाक ने किया मेरा यौन शोषण : पीड़िता

नेपाल घुमाने के बहाने लाकर अखलाक ने किया मेरा यौन शोषण : पीड़िताप्रतिनिधि, किशनगंजपीड़िता ने बताया कि विगत दिनों एक सड़क दुर्घटना में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उस वक्त उसके घर पर किरायेदार के रूप में रह रहे अखलाक ने भरपूर मदद की थी. उसे नेक दिल इंसान समझ उसने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2015 9:10 PM

नेपाल घुमाने के बहाने लाकर अखलाक ने किया मेरा यौन शोषण : पीड़िताप्रतिनिधि, किशनगंजपीड़िता ने बताया कि विगत दिनों एक सड़क दुर्घटना में उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उस वक्त उसके घर पर किरायेदार के रूप में रह रहे अखलाक ने भरपूर मदद की थी. उसे नेक दिल इंसान समझ उसने अखलाक को अपना मुंह बोला भाई मान लिया. वह परिवार के सदस्य के रूप में रहने लगा. विगत दिनों जब वह अर्राबाड़ी काम के सिलसिले में आने लगा तो उसने पीड़िता को भी नेपाल घुमाने का प्रलोभन दिया और पीड़िता भी उसके झांसे में आ गयी. परंतु अखलाक पहले उसे किशनगंज और फिर सिलीगुड़ी में कुछ दिन रखने के बाद अर्राबाड़ी लेकर आया था, जहां अखलाक ने उसका शारीरिक शोषण किया. उसकी हरकतों से तंग आकर उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी मोबाइल से दी तो यूपी पुलिस फोन सर्विलांस के जरिये अर्राबाड़ी तक पहुंच गयी और छत्तरगाछ पुलिस की सहायता से उसे बरामद कर लिया. उसने बताया कि छत्तरगाछ पुलिस पर लगे सारे आरोप निराधार है तथा वह अपने परिजनों के संग रहना चाहती है. पीड़िता ने कहा कि छत्तरगाछ थानेदार इंसानियत का परिचय देते हुए मुझे इस दलदल से निकालने में यूपी पुलिस को भरपूर सहयोग किया. छत्तरगाछ ओपी पहुंचते ही मैंने राहत की सांस ली और उम्मीद जगी की मेरा जीवन बच गया और अब में सुरक्षित अपने घर पहुंच जाउंगी.

Next Article

Exit mobile version