मेरी जीत प्रधानमंत्री की जीत है : मंचन

मेरी जीत प्रधानमंत्री की जीत है : मंचन फोटो-4-जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ फारबिसगंज के भाजपा प्रत्याशी मंचन केसरी. प्रतिनिधि, अररिया फारबिसगंज से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी के रूप में पहली बार चुनाव मैदान में उतारे गये विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी भाजपा के उम्मीदों पर खरे उतरे. मंचन केसरी ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:44 PM

मेरी जीत प्रधानमंत्री की जीत है : मंचन फोटो-4-जीत के बाद अपने समर्थकों के साथ फारबिसगंज के भाजपा प्रत्याशी मंचन केसरी. प्रतिनिधि, अररिया फारबिसगंज से एनडीए के भाजपा प्रत्याशी के रूप में पहली बार चुनाव मैदान में उतारे गये विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी भाजपा के उम्मीदों पर खरे उतरे. मंचन केसरी ने बताया कि उनकी यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत है. फारबिसगंज विधानसभा के जनता की जीत है. उन्होंने कहा कि इस बात का दु:ख जरूर है कि प्रधानमंत्री का बिहार में सरकार बनाने का सपना पूरा नहीं हो पाया. अगर भाजपा की सरकार बनती तो विकास की नयी कहानी लिखी जाती. इधर उप विजेता रहे महागंठबंधन के राजद प्रत्याशी के एन विश्वास ने बताया कि वे जनता के बीच गये. महागंठबंधन के वोट का बंटवारा हुआ, जिस कारण यह परिणाम आया है. लेकिन बिहार में महागंठबंधन की सरकार बन रही है, जो खुशी की बात है.

Next Article

Exit mobile version