जनहित में कार्य करता रहूंगा : मुसब्बीर

जनहित में कार्य करता रहूंगा : मुसब्बीर बहादुरगंज. चुनावी जनादेश का सम्मान है, उससे हम हताश नहीं, बल्कि अब पार्टी की नीतियों पर और मजबूती से कार्य करेंगे. रही महागठबंधन के प्रत्याशी को मिले बेहतर जनादेश की तो मैं उन्हें जीत पर मुबारकवाद देता हूं. जन अधिकारी पार्टी प्रत्याशी प्रो मुसब्बीर आलम ने चुनावी नतीजे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:44 PM

जनहित में कार्य करता रहूंगा : मुसब्बीर बहादुरगंज. चुनावी जनादेश का सम्मान है, उससे हम हताश नहीं, बल्कि अब पार्टी की नीतियों पर और मजबूती से कार्य करेंगे. रही महागठबंधन के प्रत्याशी को मिले बेहतर जनादेश की तो मैं उन्हें जीत पर मुबारकवाद देता हूं. जन अधिकारी पार्टी प्रत्याशी प्रो मुसब्बीर आलम ने चुनावी नतीजे पर प्रतिक्रिया स्वरूप ये बातें कही. प्रो आलम ने कहा कि सीमांचल में चुनावी परिणाम गंगा जमुनी तहजीब की जीत है. वहीं अपने तुल्य रहे जदयू प्रत्याशी मास्टर मुजाहिद आलम को कोचाधामन विधानसभा सीट पर चुनावी जीत के लिए कोचाधामन वासियों के प्रति आभार जताया.

Next Article

Exit mobile version