मतणगना शुरू होते ही खुशी से झूमने लगे जदयू-कांग्रेसी

मतणगना शुरू होते ही खुशी से झूमने लगे जदयू-कांग्रेसी किशनगंज. मतगणना शुरू होते ही जदयू-कांग्रेसी उल्लास से लबरेज थे. शुरुआत से बढ़त मिलते ही कहीं नारे बाजी तो कहीं नाच गाना तो कहीं विजयी जुलूस निकालने की तैयारी में कार्यकर्ता जुट थे. हालांकि ज्यों-ज्यों पूरे देश से रूझान आने लगा तो कांग्रेसियों के उल्लास में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2015 6:44 PM

मतणगना शुरू होते ही खुशी से झूमने लगे जदयू-कांग्रेसी किशनगंज. मतगणना शुरू होते ही जदयू-कांग्रेसी उल्लास से लबरेज थे. शुरुआत से बढ़त मिलते ही कहीं नारे बाजी तो कहीं नाच गाना तो कहीं विजयी जुलूस निकालने की तैयारी में कार्यकर्ता जुट थे. हालांकि ज्यों-ज्यों पूरे देश से रूझान आने लगा तो कांग्रेसियों के उल्लास में धीरे-धीरे कमी आने लगी.

Next Article

Exit mobile version