आत्मीयता से मतदान केंद्र पर एक साथ दिखे प्रतस्पिर्धी प्रत्याशी
आत्मीयता से मतदान केंद्र पर एक साथ दिखे प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी किशनगंज. विधान सभा चुनाव के मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र पर कांग्रेस, भाजपा, लोजपा, जाप प्रत्याशी पूरी आत्मीयता से एक दूसरे के साथ मिलते दिखे. पृथक-पृथक राजनैतिक प्रतिबंद्धता तथा अपने हितों की चिंता के बावजूद व्यक्तिगत तौर पर इनके के बीच कोई तल्खी नहीं देखी […]
आत्मीयता से मतदान केंद्र पर एक साथ दिखे प्रतिस्पर्धी प्रत्याशी किशनगंज. विधान सभा चुनाव के मतगणना के दौरान मतगणना केंद्र पर कांग्रेस, भाजपा, लोजपा, जाप प्रत्याशी पूरी आत्मीयता से एक दूसरे के साथ मिलते दिखे. पृथक-पृथक राजनैतिक प्रतिबंद्धता तथा अपने हितों की चिंता के बावजूद व्यक्तिगत तौर पर इनके के बीच कोई तल्खी नहीं देखी गयी. मतगणना केंद्र पर बहादुरगंज के कांग्रेस प्रत्याशी तौसीफ आलम ने भाजपा के अवध बिहारी सिंह ने आपस में बात की पूरी शिष्टता से एक दूसरे का हाल चाल पूछा. इतना ही नहीं मतगणना संपन्न होने के बाद श्री बिहारी ने कांग्रेसी प्रत्याशी को जीतने पर बधाई भी दी.