हथियार समेत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
हथियार समेत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार फोटो:-8-मास्केट व कट्टा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति.प्रतिनिधि, फारबिसगंजएसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद निर्देश पर सहायक सेनानायक नवीन कुमार ने फुलकाहा थाना क्षेत्र में शनिवार को गहन छापेमारी अभियान चला कर एक व्यक्ति को एक मास्केट, एक देशी कट्टा व दो गोली के साथ गिरफ्तार […]
हथियार समेत एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार फोटो:-8-मास्केट व कट्टा के साथ गिरफ्तार व्यक्ति.प्रतिनिधि, फारबिसगंजएसएसबी 56 वीं बटालियन बथनाहा के सेनानायक नीरज चंद निर्देश पर सहायक सेनानायक नवीन कुमार ने फुलकाहा थाना क्षेत्र में शनिवार को गहन छापेमारी अभियान चला कर एक व्यक्ति को एक मास्केट, एक देशी कट्टा व दो गोली के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. रविवार को स्थानीय एसएसबी कैंप में गिरफ्तार व्यक्ति से गहन पूछताछ के बाद सेनानायक नीरज चंद ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम भागवत यादव पिता गोगन यादव डुमरिया भंगही फुलकाहा नरपतगंज का निवासी है. उन्होंने बताया कि इससे पूर्व भी गिरफ्तार व्यक्ति जेल जा चुका है.