चोरी के दो अलग-अलग मामले में तीन गिरफ्तार
चोरी के दो अलग-अलग मामले में तीन गिरफ्तारफारबिसगंज. मोबाइल व साइकिल चोरी के दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी संख्या 621/15 में मो मुस्तफा पिता मो बेचन, मो कलीम पिता मो रियाज भजनपुर निवासी को व प्राथमिकी संख्या 622/15 में मोहन अंसारी उर्फ […]
चोरी के दो अलग-अलग मामले में तीन गिरफ्तारफारबिसगंज. मोबाइल व साइकिल चोरी के दो अलग-अलग मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. दर्ज प्राथमिकी संख्या 621/15 में मो मुस्तफा पिता मो बेचन, मो कलीम पिता मो रियाज भजनपुर निवासी को व प्राथमिकी संख्या 622/15 में मोहन अंसारी उर्फ रियाज अंसारी पिता जहीर अंसारी भजनपुर वार्ड संख्या दो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.