मछली वाहन से 599.4 लीटर बियर बरामद
वाहन चेकिंग के दौरान मिली कामयाबी
अररिया. नगर थाना पुलिस ने रात्रि गश्ती के दौरान एक पिकअप वाहन से 58 कार्टून बियर बरामद किया है. जो पिकअप वाहन को मछली आयात निर्यात का रूप दिया गया था. इसको लेकर नगर थाना में एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी है. जिसमें उन्होंने ने बताया कि शनिवार की देर रात्रि गश्ती के दौरान गुप्त सूचना के आधार पर जीरोमाइल की ओर से आ रही एक उजले रंग का टाटा पिकअप वाहन संख्या बीआर 06 जीएफ 4556 को रोकने का इशारा किया गया तो पिकअप वाहन का चालक पुलिस बल को देखकर पिकअप को तेजी से भगाने लगा. जिसका मौजूद गश्ती वाहन द्वारा पीछा करते हुए महादेव चौक के पास रोका गया. तबतक मौका देखकर पिकअप चालक फरार हो गया. काफी खोजबीन के बाद भी पिकअप चालक नहीं मिला. इधर जब वाहन की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में विभिन्न दो ब्रांड का 35 कार्टून व 23 कार्टून कुल 58 कार्टून बियर की बरामदगी हुई. जिसमें 35 कार्टून में 500 एमएल का 840 पीस केन व 23 कार्टून में 650 एमएल का 276 पीस बोतल, जिसकी कुल मात्रा दोनों से 599.4 लीटर है. बताया गया कि नगर थाना में कांड दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. इस छापेमारी में नगर थाना पुलिस में शामिल थानाध्यक्ष सह पुनि मनीष कुमार रजक, एसआइ आराधना कुमारी, अंकुर व सुभाष कुमार सहित सशस्त्र बल मौजूद थे.
27 लीटर देसी शराब के साथ दो गिरफ्तार
फारबिसगंज.
फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के जुम्मन चौक के समीप मुख्य मार्ग पर गहन चेकिंग अभियान चलाकर 27 लीटर देसी शराब व एक स्कूटी को जब्त करते हुए दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शराब बरामदगी मामले में गिरफ्तार दोनों व्यक्ति का नाम क्रमशः 31 वर्षीय शिव कुमार पिता कन्हैया प्रसाद राय साकिन धत्त्ता टोला वार्ड संख्या 06 किरकिचिया निवासी व 34 वर्षीय हीरालाल पासवान पिता स्व विष्णुदेव पासवान साकिन बीरवान चौक वार्ड संख्या 15 फारबिसगंज निवासी बताया जाता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी छुपे शराब का कारोबार करने वाले तस्कर कि एक स्कूटी पर सवार होकर शराब लेकर जुम्मन चौक के समीप से जाने वाला है. इसी गुप्त सूचना पर जब पुलिस ने जुम्मन चौक के समीप मुख्य मार्ग पर गहन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इसी क्रम में पुलिस ने स्कूटी संख्या बीआर 38 ई 2491 को रोक कर जब तलाशी लिया. उक्त स्कूटी से 27 लीटर देसी शराब बरामद किया. शराब व स्कूटी को जब्त करते हुए व स्कूटी पर सवार उक्त दोनों व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने गहन पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है