बेटे की जीत पर मां हुई भावुक
बेटे की जीत पर मां हुई भावुक फोटो 9 केएसएन 31नव निर्वाचित विधायक नौशाद आलम की मां मलीना खातून.पौआखाली. जदयू के प्रत्याशी सह मंत्री नौशाद आलम की जीत से उनके गांव दुराघाटी में जहां ईद और दीपावली जैसा नजारा है. वहीं उनकी वृद्ध मां मलीना खातून बेटे की जीत पर काफी भावुक हो गयी. मां […]
बेटे की जीत पर मां हुई भावुक फोटो 9 केएसएन 31नव निर्वाचित विधायक नौशाद आलम की मां मलीना खातून.पौआखाली. जदयू के प्रत्याशी सह मंत्री नौशाद आलम की जीत से उनके गांव दुराघाटी में जहां ईद और दीपावली जैसा नजारा है. वहीं उनकी वृद्ध मां मलीना खातून बेटे की जीत पर काफी भावुक हो गयी. मां मलीना खातुन ने कहा कि ठाकुरगंज विधानसभा की जनता ने इस मां को उनके बेटे नौशाद आलम की लगातार दूसरी बार कामयाबी का तोहफा दिया है. उसके लिए वे तथा उनका परिवार ताउम्र आम जनता का शुक्रगुजार रहेगा. मां मलीना खातुन खुशी के मारे बेटे की कामयाबी पर फूले नहीं समा रही थी. यहां कर्राटोली, कादोगांव, तातपुआ, दल्लेगांव, डुमरिया, दग्दूभीट्ठा, भौलमारा, बंदरझुला, मलीनगांव आदि जगहों पर समर्थकों में जश्न का माहौल है. हाजी मुस्तफा कमाल, मो नईम अख्तर, मो अख्तर, मो हसमोद्दीन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा, मो एनुल, बसंत सिन्हा, गौरव दत्ता, मो रेयाज अहमद सहित इलाके के लोगों ने उन्हें उनकी जीत पर बधाई दी है.