अपने प्रत्याशी की जीत से कार्यकर्ता उत्साहित पटाखों की गूंज के बीच समर्थकों ने मनाया जश्न प्रतिनिधि, रानीगंजविधान सभा चुनाव में महागंठबंधन प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव की जीत से क्षेत्र के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. रविवार को मतगणना के दौरान अपने प्रत्याशी के बढ़त की खबर मिलते ही जगह-जगह समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी. दोपहर बाद से क्षेत्र में पटाखों की आवाज गुंजने लगी. कहीं गुलाल लगाते समर्थक एक-दुसरे को बधाई देते नजर आ रहे थे. तो कहीं उल्लास के साथ खुशियां मनाते दिखे. जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय उर्फ पुतूल राय, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो तौहीद आलम, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सरोज सिंह, कांग्रेस सेवा दल के जिला मंत्री बालकृष्ण यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष दुखमोचन यादव, भोड़हा के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजिक कार्यकर्ता मो वशीरउद्दीन, मो ओबेदुल्लाह, बिस्टोरिया के मुखिया प्रतिनिधि रहमान गाजी, जदयू के युवा जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार झा उर्फ भगवान झा, वरिष्ठ कांग्रेसी देवेंद्र ठाकुर, अखिलेश यादव व परमानंद मंडल सहित महागठबंधन के अन्य नेताओं ने खुशी व्यक्त करते हुए जीत की बधाई दी है. -अचमित के गांव में उत्सव का माहौल -सुबह से ही जीत की कामना में लगे थे ग्रामीण फोटो: 14 -प्रत्याशी के घर बैठी महिलाएं प्रतिनिधि, रानीगंजअभी-अभी सूर्योदय हुआ है. हांसा पंचायत के वार्ड संख्या 12 स्थित महादलित टोला में कमोबेश सभी लोग या तो पूजा पाठ की तैयारी में लगे हैं. या फिर जिला मुख्यालय स्थित मतगणना स्थल जाने की योजना में लगे हैं. रविवार को महागंठबंधन प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव के गांव में कुछ यही नजारा दिख रहा था. प्रत्याशी के दरवाजा पर धीरेंद्र ऋषिदेव, दिनेश ऋषिदेव व मनोज ऋषिदेव सहित दर्जनों स्थानीय लोग कुर्सी पर बैठे अचमित ऋषिदेव के जीत की कामना में लगे थे. पूछने पर तपाक से जवाब देते हुए भज्जू ऋषिदेव ने कहा कि हमरा सब दुआ दैय छीय, भगवान करे जीत जाय. बगल में ही बैठे धुसर ऋषिदेव ने कहा कि किये नैय जीतते, अैज तक अचमित बाबू ककरो टका-तका ठकलकैय, ईमानदार आदमी के जीत हैबे करतैय. बुजूर्ग गीरमाला देवी चिंतित भाव व्यक्त करते हुए कहा कि नैय जाने ऐज कि हैयतेय, ककर गोशय ककर दिश जाय छैय. हालांकि शनिवार की संध्या में ही प्रत्याशी श्री ऋषिदेव घर से जिला मुख्यालय के लिए निकल गये थे. लेकिन रविवार की सुबह उसकी पत्नी मंजुला देवी, पुत्री मुन्नी व वीणा सहित पड़ोस की अन्य महिलाएं अतिथियों की स्वागत में लगी थी. चूल्हे पर एक तरफ नाश्ता की तैयारी हो रही थी. वहीं बार-बार चाय की फरमाईस हो रही थी. कुल मिला कर गांव में उत्सव का माहौल था.
अपने प्रत्याशी की जीत से कार्यकर्ता उत्साहित
अपने प्रत्याशी की जीत से कार्यकर्ता उत्साहित पटाखों की गूंज के बीच समर्थकों ने मनाया जश्न प्रतिनिधि, रानीगंजविधान सभा चुनाव में महागंठबंधन प्रत्याशी अचमित ऋषिदेव की जीत से क्षेत्र के कार्यकर्ता उत्साहित हैं. रविवार को मतगणना के दौरान अपने प्रत्याशी के बढ़त की खबर मिलते ही जगह-जगह समर्थकों ने जश्न की शुरुआत कर दी. दोपहर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement