Loading election data...

अलग-अलग जगहों पर आग से 60 घर जले

लाखों की क्षति

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:07 PM

परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार के अहले सुबह से शाम तक चार जगहों पर भीषण आग लग गयी. नयापट्टी बिस्टोरिया वार्ड संख्या 11 में गुरुवार के अहले सुबह बिजली के शॉट सर्किट से आग लगने के कारण लगभग 20 घर जल गये है. इस आग लगने की घटना में मुर्शीद नामक व्यक्ति भी झुलस गये हैं. आग लगने की घटना में मो सुबहन, मो जलाल, मो मनेफुल, मो वहाब, मो शमीम, मो अकबर सहित 20 लोगों का घर जल गया है. इधर डुमरिया वार्ड संख्या पांच में भी खाना बनाने के क्रम में आग लगने की घटना घटित हुई है. इस आग लगने की घटना में मो शाकीर, मो खालिद सहित 11 लोगों का एक दर्जन घर एक बकरी नगदी सहित जल गया है. वहीं रानीगंज नगर पंचायत वार्ड संख्या 6 में भी बिजली का शाॅर्ट सर्किट से आग लगने के कारण संजय कुमार यादव का चार घर जल गये. जबकि ठेकपुरा में मक्का का भुट्टा पकाने के कारण मक्का का खेत में आग फैल गया. जिस कारण एक सौ से अधिक पेड़,बांस जल गए व एक बकरी जलकर मर गयी. उपरोक्त चारों स्थानों पर आग लगने की घटना में 50 लाख का नुकसान का अनुमान है. इधर सीओ प्रियव्रत कुमार ने बताया कि जांच करा कर जल्द सरकारी सहायता मुहैया कराया जायेगा.

अगलगी में 14 घर जले, लाखों का नुकसान

अररिया.

नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गौढ़ी चौक के पूरब स्थित मुसहरी टोला वार्ड संख्या 11 में दोपहर के सवा 12 बजे अचानक से एक दर्जन घर अगलगी की भेंट चढ़ गए. अग्निशमन वाहन भी क्षेत्र के अन्य जगह आग बुझाने में लगे हुए थे. इसको लेकर पीड़ितों ने नगर थाना में आवेदन भी दिया है. मौके पर मौजूद अररिया नप क्षेत्र वार्ड संख्या 11 के पूर्व नगर पार्षद नूर आलम ने बताया कि कुल 13 घरों में अगलगी हुई है. जिसमें पीड़ितों के कपड़ा, अनाज, बर्तन, रुपये आग लगने से जल गए. उन्होंने बताया कि स्थानीय निवासी में नन्हे अंसारी व अफजाल पिता मो हसीब, नगमा पति आरिफ, बौधी पिता मो जलील, सकीना पति स्व मोजिब, उजली देवी पति अर्जुन पासवान, अंजर आलम पिता अब्दुल गफ्फार, बदरी कुमार पिता टुनटुन पासवान, सुबक लाल पासवान पिता स्व हरिहर पासवान, फिरोज अंसारी पिता जमाल अंसारी, मो इसराफिल पिता इसहाक, हिरिया पति मो मोजीब व साबिर पिता सय्याद के घरों में अगलगी की घटना घटित हुई है. जिसमें सभी पीड़ितों को मिलाकर करीब 10 से 12 लाख रुपये की संपति जलने का अनुमान बताया गया है. सूचना देने पर घटनास्थल पर कर्मचारी ने पहुंचकर सभी की जानकारी ली. इधर नगर थाना में भी सभी पीड़ितों द्वारा आवेदन देकर अगलगी घटना की जानकारी नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक को दी गई है. वहीं घटनास्थल पर समाजसेवी अफरोज राही उर्फ मिट्ठू सहित स्थानीय दर्जनों लोग मौजूद थे. जो आग को बुझाने में लगे हुए थे. इधर बुधवार की देर रात्रि बसंतपुर के कौशकीपर वार्ड संख्या 04 में मरगूब आलम के घर में एक शादी समारोह के दौरान अचानक से अगलगी हो गई. जिसमें देखते ही देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. सूचना पाकर घटनास्थल पर नगर थाना पुलिस में शामिल 112 वाहन मौके पर पहुंची. इसके बाद उनके द्वारा अग्निशमन वाहन को बुलाया गया. फिर आग पर काबू पाया गया.

बैरगाछी व बोची में आग से आठ घर जले

ताराबाड़ी.

अररिया प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में आग लगने से आधा दर्जन परिवार के आठ घर जल गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना में अररिया प्रखंड के अररिया बस्ती पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या आठ अंतर्गत मोमिन टोला बैरगाछी में गुरुवार दोपहर अचानक आग लगने से दो परिवार के तीन घर जल गये. वहीं बोची पंचायत के वार्ड संख्या तीन में गुरुवार शाम अचानक आग लगने से आधा दर्जन परिवार के घर जल गये. जानकारी अनुसार गुरुवार के दोपहर में घर के लोग बहियार में मक्का का दौनी करने गया था कि अचानक घर में आग पकड़ लिया और देखते ही देखते दो घरों को अपने आगोश में ले लिया. हल्ला होने पर किसी तरह पंप सेट व गड्डे की पानी के मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका. इस अग्निकांड में कपड़ा बर्तन फर्निचर अनाज जलावन व किमती दस्तावेज सहित दोनों जगहों से सात लाख की संपत्ति का नुकसान होने का अनुमान है.

एक दर्जन घर जले, आठ लाख का नुकसानपलासी .प्रखड के नकटा खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 10 में गुरुवार को आग लगने से चार परिवार का करीब एक दर्जन घर सहित 08 लाख की संपत्ति जल गया. इस अगलगी की घटना के पीड़ित परिवारों में दूनी लाल मंडल, सखी चंद मंडल, श्रवण मंडल, ब्रजलाल मंडल शामिल हैं. इस आगलगी की घटना में दूनी लाल मंडल का बकरी भी झुलस गया. आग लगने का कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पीड़ित ने बताया कि गुरुवार समय करीब 04 बजे अचानक घर में आग लगने से हमलोगों के बीच अफरातफरी मच गया. आग की लपटें इतनी तेज रफ्तार होने के कारण दो बकरी खस्सी व घरेलू सामग्री कपड़ा, अनाज, वर्तन, फर्नीचर सहित करीब एक दर्जन घर जल गया. आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने काफी मशक्कत किया. साथ हीं अग्नि शमन की वाहन पहुंच कर आग बुझाने में काफी सहयोग किया. इस अगलगी की घटना में दूनी लाल मंडल का 03 घर, सखी चंद मंडल का 01घर , श्रवण मंडल का 04 घर व ब्रज लाल मंडल का 01 सहित करीब एक दर्जन घर सहित घरेलू सामग्री जलकर राख हो गया है. स्थानीय मुखिया बिरेंद्र पासवान व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि नवीन यादव, समाजसेवी सुशील कुमार व सुरेंद्र यादव ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों के बीच अविलंब सरकारी राहत सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version