नव निर्वाचित विधायक ने निकाला विजयी जुलूस फोटो 9 केएसएन 1,2जुलूस में शामिल समर्थक व बुजुर्गों से बात-चीत करते नव निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम. प्रतिनिधि, टेढ़ागाछबहादुरगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तौसीफ आलम के चौथी बार निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों व महागंठबंधनों के नेताओं में उत्साह का माहौल है. श्री आलम के विधानसभा चुनाव जीतने की खबर पहुंचते ही समर्थकों ने घर से बाहर निकल कर पटाखे छोड़े व मौके पर एक दूसरे को बधाई दी. विधायक प्रतिनिधि मुश्ताक समशी ने कहा कि बिहार की जनता ने जहां नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए एक बार पुन: सत्ता सौंपने पर अपनी सहमति दे दी है. कांग्रेस विधायक तौसीफ आलम ने टेढ़ागाछ की आम जनता की जीत बतायी. श्री आलम ने जीत जुलूस मटियारी, झुनकीन चौक, फुटानी चौक, झुनकी मुशहरा, टेढ़ागाछ मुख्यालय, हाटगांव, फुलबाी, फुलबड़िया, रामपुर, धवेली, झाला, बलुआजागिर, भोजपुर, गम्हरिया, खजुबाड़ी आदि सहित सैकड़ों गांवों का भ्रमण किया. साथ ही विजयी जुलूस में सैकड़ों मोटरसाइकिल व चार पहिया वाहन शामिल था. साथ में डीजे व गाजे बाजे के साथ टेढ़ागाछ में कार्यकर्ताओं के साथ जीत का जश्न मनाया. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश गिरी, अबुबोभान, अरूण यादव, डा रफीक आलम, विजय यादव, खलील अहमद, नाजीम आलम, सेहरुल आलम, जहरुल हक, एनुल हक, मेराज आलम, मंजर आलम,तबरेज हाशमी, मुजम्मील आलम, रेहान, सिकंदर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ थे.
नव नर्विाचित विधायक ने निकाला विजयी जुलूस
नव निर्वाचित विधायक ने निकाला विजयी जुलूस फोटो 9 केएसएन 1,2जुलूस में शामिल समर्थक व बुजुर्गों से बात-चीत करते नव निर्वाचित विधायक तौसीफ आलम. प्रतिनिधि, टेढ़ागाछबहादुरगंज विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी तौसीफ आलम के चौथी बार निर्वाचित होने पर उनके समर्थकों व महागंठबंधनों के नेताओं में उत्साह का माहौल है. श्री आलम के विधानसभा चुनाव जीतने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement