सैफगंज में किराना व्यवसायी सहित दो के घर भीषण डकैती

सैफगंज में किराना व्यवसायी सहित दो के घर भीषण डकैती 25 से 30 की संख्या में हथियार के साथ आये थे अपराधी किराना व्यवसायी की पत्नी व बच्चों की पिटाई कर ढाई लाख नकद सहित 25 भर चांदी, दो भर सोना के जेवरात, कीमती वस्त्र लूटेताबड़तोड़ देसी बमों के धमाके कर फैलायी दहशतघटना की सूचना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:04 PM

सैफगंज में किराना व्यवसायी सहित दो के घर भीषण डकैती 25 से 30 की संख्या में हथियार के साथ आये थे अपराधी किराना व्यवसायी की पत्नी व बच्चों की पिटाई कर ढाई लाख नकद सहित 25 भर चांदी, दो भर सोना के जेवरात, कीमती वस्त्र लूटेताबड़तोड़ देसी बमों के धमाके कर फैलायी दहशतघटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी, कर रहे हैं घटना की जांच फोटो: 5- व्यवसायी के घर बिखरा पड़ा सामान फोटो:6-घायल धर्मेंद्र ठाकुरफोटो:7-सैफगंज में पीडि़त के परिजनों से जानकारी लेते डीएसपीफोटो:8-मौके पर मिला फटा हुआ बम प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सैफगंज वार्ड संख्या सात में हथियार से लैस डकैतों ने किराना व्यवसायी मो नजाम पिता स्व मुशाहिद के घर में भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान ताबड़तोड़ बम के धमाके कर दहशत फैला दी. घटना के संदर्भ में पीड़ित व्यवसायी मो नजाम ने बताया कि वे सपरिवार सो रहे थे. इसी दौरान रात लगभग साढ़े 12 बजे हथियार से लैस 25 से 30 की संख्या में डकैत घर में घुसे और हथियार के बल पर उन्हें अपने कब्जा में ले लिया. पत्नी बीवी सज्जन, पुत्री लाडली, सोनी, रानी, पुत्र रुस्तम रजा के साथ मारपीट कर घायल करते व गोली मारने की धमकी देने लगे. इसके बाद अपराधियों ने गोदरेज को तोड़ कर ढ़ाई लाख रुपये नकद, दुकान का गल्ला (जिसमें लगभग पांच हजार रुपये था), 25 से 30 भर चांदी, दो भर सोना व कीमती वस्त्र, मोबाइल आदि लूट लिया. डकैतों ने भागने के क्रम में लगभग आधा दर्जन देसी बम फोड़ कर दहशत फैला दी. डकैतों के बम से उनका चचेरा भाई मुजाहिद, युनूस बाल-बाल बचे. भागने के क्रम में डकैतों का एक जिंदा बम भी घटना स्थल पर छूट गया, जिसे ग्रामीणों ने पानी में रख कर निष्क्रिय किया. यहीं नहीं अपराधियों ने भागने के क्रम में सैफगंज चौक पर स्थित कामेश्वर ठाकुर के बंद पड़े घर का दरवाजा, खिड़की तोड़ कर उनके बक्सा से 35 हजार नकद तथा जमीन के आवश्यक कागजात लूट लिया. डकैतों ने धर्मेंद्र ठाकुर के घर में भी डकैती का प्रयास किया. इस दौरान धर्मेंद्र ठाकुर की पिटाई कर उनका सिर फोड़ दिया. घरवालों के शोर मचाने पर डकैत भाग गये. पीड़ित गृहस्वामी नमाज ने बताया कि जब डकैतों ने उन्हें कब्जा में लिया, तो बगल से पुलिस को सूचना दी गयी, पर जब तक पुलिस पहुंची सभी डकैत भाग चुके थे. इधर घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि एनके टुडू सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. कहते हैं डीएसपी सैफगंज में किराना व्यवसायी सहित अन्य दो लोगों के घरों में रविवार की रात हुई डकैती की घटना के संदर्भ में डीएसपी अजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले आपराधिक गिरोह की पहचान कर ली गयी है. पुलिस छापेमारी कर रही है. घटना में शामिल अपराधी शीघ्र पुलिस के गिरफ्त में होगा.

Next Article

Exit mobile version