घायल सिपाही की हालत गंभीरकिशनगंज. स्थानीय पुलिस लाइन में रविवार को मतगणना के दौरान पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच हुए हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही रवींद्र राम की स्थिति घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय सदर अस्पताल व एमजीएम कॉलेज के चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार उपरांत उन्हें हायर सेंटर रेफर किये जाने के बाद उन्हें सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भरती करा दिया गया था. जहां चिकित्सकों की कड़ी निगरानी में फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. परंतु नर्सिंग होम के चिकित्सकों ने फिलहाल उनके संबंध में कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया. घटना के दौरान पुलिस की पिटाई से घायल हुए स्थानीय लोगों को इलाजोपरांत सदर अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. हालांकि रविवार को स्थानीय थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ कांड संख्या 440/15 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. क्या कहते हैं एसपी इस संबंध में एसपी राजीव रंजन ने बताया कि मामले की वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों कावे पहचानने की चेष्टा की जा रही है. उन्होंने बताया कि घटना के वक्त काफी संख्या में लोगों के घटना स्थल पर मौजूद रहने के कारण पुलिस काफी फूंक फूंक कर अपने कदम बढ़ा रही है ताकि किसी निर्दोष को सजा न मिल जाये. उन्होंने कहा कि कानून के साथ खिलवाड़ करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.
घायल सिपाही की हालत गंभीर
घायल सिपाही की हालत गंभीरकिशनगंज. स्थानीय पुलिस लाइन में रविवार को मतगणना के दौरान पुलिस व स्थानीय लोगों के बीच हुए हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए सिपाही रवींद्र राम की स्थिति घटना के 36 घंटे बीत जाने के बाद भी चिंताजनक बनी हुई है. स्थानीय सदर अस्पताल व एमजीएम कॉलेज के चिकित्सकों […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है