दीपावली को ले शहर व गांव में उत्साह चरम पर
दीपावली को ले शहर व गांव में उत्साह चरम परसाफ-सफाई करने में जुटे लोग फोटो:9-आकाश दीप बेचता कारीगर प्रतिनिधि, अररियालोकतंत्र के महापर्व के बाद अब न सिर्फ शहर बल्कि गांव में भी दीपावली का उत्साह दिखने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में आकाश दीप बनाने के साथ लोग साफ-सफाई करने में जुट गये हैं. बच्चों में […]
दीपावली को ले शहर व गांव में उत्साह चरम परसाफ-सफाई करने में जुटे लोग फोटो:9-आकाश दीप बेचता कारीगर प्रतिनिधि, अररियालोकतंत्र के महापर्व के बाद अब न सिर्फ शहर बल्कि गांव में भी दीपावली का उत्साह दिखने लगा है. ग्रामीण क्षेत्रों में आकाश दीप बनाने के साथ लोग साफ-सफाई करने में जुट गये हैं. बच्चों में दीपावली के दिन आतिशबाजी करने का उत्साह दिख रहा है. ग्रामीण क्षेत्र में भी चौक-चौराहों पर पटाखे की दुकान सज गयी है. इधर शहर में चौक-चौराहों पर मिट्टी से बना दीया से लेकर पटाखे की दुकानों पर लोग खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि दीया कि खरीदारी कम होने से विक्रेताओं में मायूसी भी है. आकाश दीप बेचने वालों ने भी रंग-बिरंगे आकाश दीप दुकान में सजा रखे हैं. इधर ग्रामीण क्षेत्रों में लोक आस्था का प्रतीक हुक्का-हुक्की खेलने की तैयारी भी चल रही है. मिठाई की दुकानों में भी कारीगर मिठाई बनाने में लगे हुए हैं.