मुजाहिद को बधाई का तांता
मुजाहिद को बधाई का तांता कोचाधामन. जदयू प्रत्याशी विधायक मास्टर मुजाहिद के पक्ष में लोगों ने वोट किया जिससे उन्हें आशातीत सफलता मिली. इस सफलता पर पूर्व मुखिया ओम प्रकाश झा, राम प्रसाद यादव, हाजी जफरुल आलम, मंगलेश्वर यादव, मोहीबुर्रहमान उर्फ राजा,जुनेद आलम, शकैब आलम, सुबेतरा बेगम, पंसस जमिल अख्तर, नौशाद आलम, कैसर राही, महेश […]
मुजाहिद को बधाई का तांता कोचाधामन. जदयू प्रत्याशी विधायक मास्टर मुजाहिद के पक्ष में लोगों ने वोट किया जिससे उन्हें आशातीत सफलता मिली. इस सफलता पर पूर्व मुखिया ओम प्रकाश झा, राम प्रसाद यादव, हाजी जफरुल आलम, मंगलेश्वर यादव, मोहीबुर्रहमान उर्फ राजा,जुनेद आलम, शकैब आलम, सुबेतरा बेगम, पंसस जमिल अख्तर, नौशाद आलम, कैसर राही, महेश साह, तबरेज आलम आदि ने निर्वाचित विधायक श्री आलम को बधाई दी है.