तौसीफ के समर्थकों ने मनाया जश्न

तौसीफ के समर्थकों ने मनाया जश्न बहादुरगंज. विधायक तौसीफ आलम की चौथी बार जीत के जश्न में रविवार की देर संध्या पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां आगमन पर मुख्य मार्ग में विजय जुलूस निकाला व गाजे बाजे के बीच जिंदाबाद जिंदाबाद के खूब नारे लगाये. इससे पहले जुलूस के दौरान सैकड़ों बाइक सवार युवा समर्थकों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:52 PM

तौसीफ के समर्थकों ने मनाया जश्न बहादुरगंज. विधायक तौसीफ आलम की चौथी बार जीत के जश्न में रविवार की देर संध्या पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां आगमन पर मुख्य मार्ग में विजय जुलूस निकाला व गाजे बाजे के बीच जिंदाबाद जिंदाबाद के खूब नारे लगाये. इससे पहले जुलूस के दौरान सैकड़ों बाइक सवार युवा समर्थकों ने अबीर गुलाल भी उड़ाये एवं जश्न के इस मौके पर मुबारकवाद भी बांटे. मौके पर विधायक तौसीफ आलम भी जगह जगह चौक चौराहे पर रूक रूक कर दोनों हाथ उठा कर लोगों का अभिनंदन स्वीकार करने में लगे थे. जहां अपने राजनीतिक अंदाज के बीच यहां क्षेत्र के आगे भी बेहतर विकास व भाईचारगी जारी रखने का साफ साफ संकेत दे गये. विजयी जुलूस के दौरान पूर्व मुखिया सईदुर्रहमान, तौसीफ आलम, मुदस्सीर आजाद, हसन अंजुम, गुलाम सरवर, सिकंदर,रीहान आलम, मुज्जमील आलम, अफरोज आलम, जसीम आलम सहित सैकड़ों समर्थक साथ साथ थे.

Next Article

Exit mobile version