गाजे-बाजे के साथ निकला नौशाद आलम का विजयी जुलूस

गाजे-बाजे के साथ निकला नौशाद आलम का विजयी जुलूस फोटो 9 केएसएन 10विजयी जुलूस में लोगों का अभिवादन करते नव निर्वाचित विधायक नौशाद आलम व अन्य. प्रतिनिधि, पौआखाली(किशनगंज)नव निर्वाचित विधायक नौशाद आलम सोमवार को लाव लश्कर के साथ पौआखाली बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने दूसरी बार जीत दिलाने के लिए यहां की जनता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:52 PM

गाजे-बाजे के साथ निकला नौशाद आलम का विजयी जुलूस फोटो 9 केएसएन 10विजयी जुलूस में लोगों का अभिवादन करते नव निर्वाचित विधायक नौशाद आलम व अन्य. प्रतिनिधि, पौआखाली(किशनगंज)नव निर्वाचित विधायक नौशाद आलम सोमवार को लाव लश्कर के साथ पौआखाली बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने दूसरी बार जीत दिलाने के लिए यहां की जनता का शुक्रिया अदा किया. नौशाद आलम के काफिले में डीजे, बैंड, बाजा शामिल था जिसके धुन पर समर्थक नाचते झुमते दिखे. विधायक नौशाद आलम का पौआखाली बाजार में समशुल हक, मो अख्तर, मो नईम, मनोज साह, संतोष साह, पैक्स चेयरमैन जमेरुल इस्लाम, मुस्तफा, संजय दास, अशफाक आलम आदि लोगों ने माला पहना कर मुंह मीठा करा कर भव्य स्वागत किया. साथ ही शानदार जीत पर बधाई दी. इस दौरान नौशाद आलम ने कहा किजनता ने पुन: मुझ पर विश्वास जताया है. उस विश्वास और भरोसे को मैं टूटने नहीं दूंगा. एवं डल गति से विकास की गाड़ी को आगे बढ़ायेंगे. इस दौरान उनके साथ प्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, मो जफीर, मो खालिद, रेयाज अहमद, मसूद आलम, दिलशाद गनी सहित दर्जनों समर्थक शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version