धनतेरस पर बाजार में दिखी भीड़

धनतेरस पर बाजार में दिखी भीड़ घरेलू बरतन सहित आभूषण व इलेक्ट्रॉनिक समानों की जम कर हुई खरीदारी महंगाई का नहीं दिखा असर फोटो:12- आभूषण खरीदती महिला फोटो:13-फर्नीचर खरीदते ग्राहक फोटो:14-होम अप्लायंस खरीदते ग्राहकफोटो:15- बरतन की दुकानों पर सजे बरतन प्रतिनिधि, अररियाविधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सोमवार को मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 7:52 PM

धनतेरस पर बाजार में दिखी भीड़ घरेलू बरतन सहित आभूषण व इलेक्ट्रॉनिक समानों की जम कर हुई खरीदारी महंगाई का नहीं दिखा असर फोटो:12- आभूषण खरीदती महिला फोटो:13-फर्नीचर खरीदते ग्राहक फोटो:14-होम अप्लायंस खरीदते ग्राहकफोटो:15- बरतन की दुकानों पर सजे बरतन प्रतिनिधि, अररियाविधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सोमवार को मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके के बाजारों में दीपावली की रौनक दिखी. सजावट की सामग्री सहित धनतेरस की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी. इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद, ज्वेलरी की दुकान सहित बरतन की दुकानों पर खरीदारी के लिए सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लगी रही. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए इन दुकानों को खास अंदाज में सजाया गया था. बेहतरीन उत्पाद की प्रदर्शनी दुकान के सामने लगायी गयी थी. बाजार में उतारे गये अलग व नये अंदाज के बरतन धनतेरस को लेकर स्थानीय बाजारों में बरतन की जबरदस्ती खरीदारी हुई. अलग व नये अंदाज के स्टील व पीतल के बरतन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध थे. बरतन दुकानदार दिलीप ने बताया कि मध्यम वर्ग के खरीदारों में धनतेरस के मौके पर बरतन की खरीदारी का ज्यादा चलन है. अपने बजट के हिसाब से वे इन्हें बेहतर मानते हैं. उन्होंने बताया कि धातु की कीमतों के आधार पर बरतन का मूल्य निर्धारित है. स्टील के बरतन की रेंज 200 रुपये प्रति किलो से आरंभ होती है, जबकि पीतल के बरतन की न्यूनतम 500 व तांबा 300 रुपये प्रति किलो के हिसाब से उपलब्ध है. जम कर हुई इलेक्ट्रॉनिक समानों की खरीदारी नये मॉडल व अलग-अलग फिचर के इलेक्ट्रॉनिक गजट की खरीदारी के प्रति भी लोगों में उत्साह दिखा. नये मॉडल के टीवी, मोबाइल, फ्रिज, एलइडी टीवी व वाशिंग मशीन की खरीदारी हुई. बाजार में 15 हजार से 50 हजार रुपये मूल्य तक के फोर डोर के फ्रिज व वाशिंग मशीन उपलब्धता थे. वहीं दस हजार से लेकर 50 हजार मूल्य तक की टीवी इस खास मौके पर बिक्री के लिए रखे गये थे.आभूषण की खरीदारी के प्रति महिलाओं में दिखा क्रेजधनतेरस के मौके पर स्वर्ण आभूषण की खरीदारी को खासा शुभ माना जाता है. मौके पर स्वर्ण आभूषण की खरीदारी के प्रति महिलाओं में हमेशा से क्रेज रहा है. जो इस साल भी बरकरार दिखा. स्थानीय सर्राफा बाजार के आभूषण की दुकानों पर खरीदारी के लिए देर शाम तक महिलाओं की भीड जुटी रही. पिछले साल की तुलना में सोना की घटी कीमत का महिलाओं ने खूब लाभ उठाया. सर्राफा बाजारों में सोना 27 सौ रुपये प्रति ग्राम व चांदी चार सौ रुपये प्रति दस ग्राम उपलब्ध था. स्थानीय स्वर्ण व्यवसायी प्रयाग गुप्ता ने बताया कि महिलाएं रेडिमेड डिजाइन के आभूषण को अब ज्यादा पसंद करती हैं. इसे देखते हुए नयी डिजाइन की हर रेंज के आभूषण दुकान में उपलब्ध हैं. एक अनुमान के मुताबिक धनतेरस पर लगभग 15 करोड़ से अधिक का व्यवसाय हुआ.

Next Article

Exit mobile version