सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों की करूंगा सेवा

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों की करूंगा सेवा फोटो:19-अजय कुमार झा प्रतिनिधि, अररिया अपनी हार पर व्यथित अररिया के लोजपा प्रत्याशी अजय कुमार झा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उन्हें 53 हजार मत मिले हैं, जो अररिया विधानसभा का रिकार्ड है. मतदाताओं का उन्हें भरपूर सहयोग मिला, लेकिन अल्पसंख्यक मतों के ध्रुवीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 9, 2015 8:25 PM

सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों की करूंगा सेवा फोटो:19-अजय कुमार झा प्रतिनिधि, अररिया अपनी हार पर व्यथित अररिया के लोजपा प्रत्याशी अजय कुमार झा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि उन्हें 53 हजार मत मिले हैं, जो अररिया विधानसभा का रिकार्ड है. मतदाताओं का उन्हें भरपूर सहयोग मिला, लेकिन अल्पसंख्यक मतों के ध्रुवीकरण के कारण उनकी जीत नहीं हुई. उन्होंने कहा कि अररिया में हमेशा से गंगा जमुनी का तहजीब रही है, लेकिन मतदान के दौरान धर्म व मजहब दीवार बन जाती है यह उन्हें पहली बार देखने को मिला. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद वे राजनीति से दूर तो नहीं होंगे व एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में लोगों की सेवा करते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version