बस पलटा, दो दर्जन सवार घायल
बस पलटा, दो दर्जन सवार घायलसदर अस्पताल में घायलों का चल रहा है इलाज, दो रेफर फोटो: 2 से आठ तक -सदर अस्पताल में इलाजरत घायल. प्रतिनिधि, अररिया कुर्साकांटा अररिया सड़क पर चरघरिया मोड़ के पास मंगलवार की सुबह एक बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण अनियंत्रित हो कर पलट गयी. इस दुर्घटना में बस […]
बस पलटा, दो दर्जन सवार घायलसदर अस्पताल में घायलों का चल रहा है इलाज, दो रेफर फोटो: 2 से आठ तक -सदर अस्पताल में इलाजरत घायल. प्रतिनिधि, अररिया कुर्साकांटा अररिया सड़क पर चरघरिया मोड़ के पास मंगलवार की सुबह एक बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण अनियंत्रित हो कर पलट गयी. इस दुर्घटना में बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गये. घायलों को बैरगाछी ओपी पुलिस व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से सदर अस्पताल में भरती कराया गया. गंभीर रूप से घायल दो महिला समेत एक पुरुष को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर किया गया. दुर्घटना के संबंध में अस्पताल में भरती बस का खलासी बैरगाछी निवासी 17 वर्षीय मो मोअज्जम अंसारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह विंध्यवासिनी ट्रेवल्स संख्या बीआर 11 ई 4494 सिकटी से भागलपुर के लिए प्रतिदिन की तरह जा रहा था. बस गति में था. रामपुर से आगे चरघरिया मोड़ के पास चालक ने अचानक बस को मोड़ने की कोशिश की इसी क्रम में वाहन असंतुलित हो गया और पलट गया. खलासी के अनुसार उस वक्त बस पर लगभग 50 से ज्यादा लोग सवार थे. इनमें से ज्यादातर महिलाएं थीं, जो गंगा स्नान करने के उद्देश्य से मनिहारी व काढ़ागोला स्थित गंगा तट जा रही थीं. इधर दुर्घटना के बाद बस चालक डोरिया मुड़बल्ला निवासी मो शमीम मौके से फरार हो गया, जबकि खलासी बस के नीचे दब गया जिसे बाद में स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया. घायलों का इलाज अस्पताल के चिकित्सक डॉ सालिक आजम व डॉ राजेश कुमार की देख-रेख में की जा रही है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. रेफर होने वालों में बस खलासी मो मोअज्जम व बरदाहा निवासी सोनी देवी शामिल हैं.मची अफरातफरीएक साथ अचानक पहुंचे मरीजों को देख कर अस्पताल प्रबंधन भी व्यस्त नजर आया, तो घायलों के परिजनों में भी अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. चिकित्सकों के इंतजार में मरीज दर्द से कराहते नजर आये. अपनी गर्भवती बहू को इलाज के लिए पूर्णिया ले जा रहे सिकटी थाना क्षेत्र के खुटहरा निवासी 55 वर्षीय मिश्री राम के सिर में भी गंभीर चोटें आयी हैं, जबकि 25 वर्षीय गर्भवती गायत्री की भी स्थिति नाजुक बनी हुई थी. सिकटी के 47 वर्षीय मानिकचंद शर्मा, पत्नी 35 वर्षीय शंकुतला देवी, सुशीला देवी, कुर्साकांटा निवासी 40 वर्षीय मो जब्बार व उनकी पत्नी बीवी जैहदा खातून, बरदाहा के ओमप्रकाश मंडल विभिन्न रोगों के उपचार के लिए पूर्णिया जा रहे थे. इनमें से किसी का हाथ टूट गया था तो किसी का सिर फूट गया था. चिकित्सक भी संशय में थे. क्योंकि सुबह के ओपीडी में मरीजों की भीड़ के बीच घायलों की चीत्कार ने उन्हें भी परेशान कर रखा था.अस्पताल में नहीं है एक्स-रे की सुविधा घायल मरीजों को उपचार को लेकर भयानक असुविधा के दौर से गुजरना पड़ा. चिकित्सक डॉ राजेश कुमार व डॉ सालिक आजम के द्वारा एक्स-रे की बात कही जाती रही थी. लेकिन सदर अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा नहीं होने के कारण जरूरतमंद मरीजों को घायल अवस्था में ही शहर के प्राइवेट एक्स-रे का सहारा लेना पड़ा. दूसरी तरफ अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ की भी कमी देखने को मिली. छठी मइया हमरा सब क बचा लेलकेय छठ की पूजा में शामिल होने के लिए गंगा स्नान करने जा रही छठ व्रतियों की संख्या बस में ज्यादा थी. ये व्रती मनिहारी व काढ़ागोला स्थित गंगा नदी में स्नान करने जा रही थी. बोकंतरी निवासी समतोलिया देवी पति तिलंकचंद ततमा, लालो देवी पति तिनकोड़ी सदा , रेशमा कुमारी, डेनिया निवासी बोधनारायण राय, पत्नी यशोदा देवी, पुत्र राकेश राय, पोता आकाश राय, बरदाहा निवासी सुशीला देवी पति मानिकचंद शर्मा, पशुपति देवी पति बालेश्वर राम, सीमा देवी पति विनोद शर्मा, सुजन देवी पति सिंहेश्वर शर्मा, शोभा देवी पति वीरेंद्र राम आदि गंगा स्नान करने के लिए घर से निकली थी. हालांकि यशोदा देवी, लालो देवी व बोधनारायण राय को की चोंट गहरी थी . लेकिन इन्होंने कहा कि छठ मइया के नाम ल के घर से निकल रहीये. छठी मइया हमरा सबके बचा लेलकेय. क्या कहते हैं थानाध्यक्षबैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि घायलों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि बस को कब्जे में ले लिया गया है.