बाजार में चहल पहल, सरकारी दफ्तर रहा सूना-सूना
बाजार में चहल पहल, सरकारी दफ्तर रहा सूना-सूना प्रतिनिधि, अररियाधनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार में जहां रौनक है. वहीं सरकारी कार्यालय सूना-सूना दिखा. धनतेरस पर सजी दुकानों में मंगलवार को भी खरीदारी करते पुरुष-महिला दुकानों में दिखे. समाहरणालय सहित शिक्षा कार्यालय में सन्नाटा दिखा. शिक्षा कार्यालय में मात्र एक दो बाबू व आदेशपाल ही […]
बाजार में चहल पहल, सरकारी दफ्तर रहा सूना-सूना प्रतिनिधि, अररियाधनतेरस व दीपावली को लेकर बाजार में जहां रौनक है. वहीं सरकारी कार्यालय सूना-सूना दिखा. धनतेरस पर सजी दुकानों में मंगलवार को भी खरीदारी करते पुरुष-महिला दुकानों में दिखे. समाहरणालय सहित शिक्षा कार्यालय में सन्नाटा दिखा. शिक्षा कार्यालय में मात्र एक दो बाबू व आदेशपाल ही नजर आये. डीइओ सहित सभी डीपीओ कार्यालय में नदारद थे. पूछने पर मालूम हुआ कि डीइओ साहब अभी-अभी कार्यालय से निकले हैं. डीपीओ स्थापना राजधानी में है तो डीपीओ आरएमएसए की तबीयत खराब है. बुधवार को बाजार में लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति सहित पटाखों की बिक्री जोरों पर रही. पटाखों की कीमती पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 20 से 25 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके बावजूद लोगों की खरीदारी में कमी नहीं थी. पटाखा विक्रेता राजेश कुमार ने बताया कि पटाखों की कीमत में पिछले वर्ष के अनुपात में थोड़ा वृद्धि तो हुआ है परंतु इसके बावजूद बिक्री पूर्व वर्ष की तरह ही है.