दीपावली को ले चहुंओर उत्साह
दीपावली को ले चहुंओर उत्साहरंग-बिरंगी रोशनी बिखेरता बिजली बल्ब बना आकर्षण का केंद्रतैयारी को ले खरीदारी रही जोरों पर फोटो:15-सज गया मां खड़गेश्वरी काली का मंदिर प्रतिनिधि, अररियादीपावली को लेकर शहर व गांव में उत्साह चरम पर है. बुधवार को होने वाले इस पर्व की तैयारी को लेकर मंगलवार को लोगों ने मिट्टी का दीया […]
दीपावली को ले चहुंओर उत्साहरंग-बिरंगी रोशनी बिखेरता बिजली बल्ब बना आकर्षण का केंद्रतैयारी को ले खरीदारी रही जोरों पर फोटो:15-सज गया मां खड़गेश्वरी काली का मंदिर प्रतिनिधि, अररियादीपावली को लेकर शहर व गांव में उत्साह चरम पर है. बुधवार को होने वाले इस पर्व की तैयारी को लेकर मंगलवार को लोगों ने मिट्टी का दीया सहित मोमबत्ती, इलेक्ट्रॉनिक झालर, रंग-बिरंगे रोशनी बिखरने वाले बिजली बल्ब के साथ आकाश दीप की खरीदारी लोगों ने उत्साह के साथ किया. पटाखा, फुलझड़ी, घिरनी, रॉकेट सहित विभिन्न प्रकार के पटाखा की खरीदारी में लोग मशगूल दिखे. शहर के मां खड़गेश्वरी काली मंदिर के मुताबिक निशा वली मंगलवार की रात होगी. इसको ले न सिर्फ शहर बल्कि दूर-दराज गांव के श्रद्धालु भी छागर चढ़ाने शाम ढलते ही पहुंचने लगे. मंदिर को भव्य तौर पर सजाया गया है. मंदिर परिसर से लेकर चांदनी चौक व जेल रोड के साथ मंदिर से पश्चिम जाने वाली सड़क किनारे बेहतर रोशनी व्यवस्था भी की गयी है. शाम ढलते ही घर की महिलाएं, बच्चे सभी आस्था का केंद्र मां खड़गेश्वरी मंदिर पहुंच कर पहले मां काली की प्रतिमा का नमन करते, फिर मिठाई चढ़ाने का दौर देर शाम तक चलता रहा. ग्रामीण क्षेत्रों के पलासी के फुलसरा, दौलतपुर, महादेवकोल, मालद्वार, जोकीहाट के उखवा, सतघरा, तरबी सहित दर्जनों गांव में स्थित काली मंदिर को सजाया-संवारा गया है. बहरहाल दीपावली को ले चहुंओर उत्सवी माहौल है.