पुलिस ने समझौता कर प्रेमी युगल की करायी शादी
पुलिस ने समझौता कर प्रेमी युगल की करायी शादी फोटो:17- शादी के बंधन में बंधे प्रेमी युगल. प्रतिनिधि, अररिया मंगलवार की शाम एक प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. यह शादी महिला थाना पुलिस के सहयोग से संपन्न हुई. जानकारी अनुसार फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सिमरबनी गांव निवासी उपेंद्र कुमार व सुलेखा के साथ प्रेम […]
पुलिस ने समझौता कर प्रेमी युगल की करायी शादी फोटो:17- शादी के बंधन में बंधे प्रेमी युगल. प्रतिनिधि, अररिया मंगलवार की शाम एक प्रेमी युगल की शादी करायी गयी. यह शादी महिला थाना पुलिस के सहयोग से संपन्न हुई. जानकारी अनुसार फारबिसगंज थाना क्षेत्र के सिमरबनी गांव निवासी उपेंद्र कुमार व सुलेखा के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बीच युवती आठ माह की गर्भवती हो गयी. लड़का पक्ष इस रिश्ते को नकार रहा था. समाज में पंचायत हुई लेकिन मामला नहीं सुलझ पाया. मामला महिला थाना तक पहुंचा. महिला थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी व पुअनि माधुरी कुमारी के प्रयास से मंगलवार को दोनों पक्षों में समझौता हुआ और मां खड़गेश्वरी काली मंदिर में दोनों पक्षों की उपस्थिति में विवाह संपन्न हुआ. इस विवाह का गवाह न सिर्फ माधुरी बनी बल्कि मंदिर में उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालु भी बने.