पटाखा फोड़ते समय बरतें सावधानी
पटाखा फोड़ते समय बरतें सावधानीबच्चों पर रखें विशेष ध्यान.प्रतिनिधि, किशनगंजदीपावली प्रकाश का पर्व है. खुशियों का त्योहार है. खास कर बच्चे इस त्योेहार को लेकर अति उत्साहित रहते हैं, ढेर सारे पटाखे फोड़ते हैं. परंतु थोड़ी सी असावधानी या लापरवाही हमें परेशानी में डाल सकता है. हमारी खुशियों पर पानी फेर सकता है. इसलिए बच्चों […]
पटाखा फोड़ते समय बरतें सावधानीबच्चों पर रखें विशेष ध्यान.प्रतिनिधि, किशनगंजदीपावली प्रकाश का पर्व है. खुशियों का त्योहार है. खास कर बच्चे इस त्योेहार को लेकर अति उत्साहित रहते हैं, ढेर सारे पटाखे फोड़ते हैं. परंतु थोड़ी सी असावधानी या लापरवाही हमें परेशानी में डाल सकता है. हमारी खुशियों पर पानी फेर सकता है. इसलिए बच्चों के पटाखे फोड़ते समय सावधानी बरतना चाहिए. क्या-क्या सावधानियां बरतना चाहिएबच्चों को हमेशा फुलझड़ी, चरखी के अलावे कम क्षमता वाले अनार, रॉकेट आदि पटाखे ही फोड़ने को दे. बच्चों को कभी अकेला पटाखा फोड़ने नही दें. उसके साथ घर के बड़े लोग साथ रहें. पटाखे को कभी हाथ में रख कर न जलायें. कभी-कभी अनार फुलझड़ी छोड़ने के बदले ब्लास्ट कर जाता है. इसलिए अनार को जमीन पर रख कर जलायें. रॉकेट छोड़ते समय ध्यान रखें कि रॉकेट का मुंह ऊपर व सीधी हो. तिरछा या टेढ़ा रहने से वह किसी के घर में घुस सकता है और कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. पटाखा के पलीते में आग लगाने के बाद कुछ पटाखे निष्क्रिय हो जाते हैं. उन पटाखों को कभी भी दुबारा फोड़ने के प्रयास नहीं करनी चाहिए. कभी-कभी ऐसा होता है कि आग की चिनगारी पटाखे के अंदर मौजूद रहती है. पटाखा नहीं जलने पर हम उसे फोड़ने के प्रयास में उसके नजदीक जाते हैं या हाथ में लेते हैं तभी पटाखा फूट जाता है और दुर्घटना हो जाती है. पटाखे फोड़ते समय आसपास पानी की व्यवस्था जरूर रखें, ढीले ढाले व पॉलिस्टर कपड़े का इस्तेमाल न करें. दुर्घटना होने पर क्या करेंवरिष्ठ चिकित्सक डा अनवार आलम कहते हैं कि पटाखे से जलने पर तुरंत साफ व ठंडे पानी से जले हुए जगह को धो लेने चाहिए. कुछ देर ठंडे पानी में जले जगह को डुबोकर रखना चाहिए. यदि घर में जलने के उपचार वाले मलहम न हो तो उसे लगा कर चिकित्सक की राय लेनी चाहिए. आवश्यक टेलीफोन नंबरफायर स्टेशन®06456-222722 थाना®06456-222677बिजली विभाग®06456-222712जिला नियंत्रण कक्ष®100, 06457-222677सिविल सर्जन®9470003399सदर थानाध्यक्ष®9431822921एंबुलेंस®102,108