पुलिस पर हमला करने वालों की हुई पहचान प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा के निकट गत रविवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष पर भीड़ द्वारा कातिलाना हमला कर दिये जाने तथा वाहन चालक सोनू व एक हवलदार हरि नंदन पासवान को पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने के साथ-साथ सरकारी वाहन को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर देने के मामले में थानाध्यक्ष आफताब अहमद की लिखित शिकायत के आधार पर कांड संख्या 439/15 दर्ज कर लिया गया है. इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए थानाध्यक्ष श्री अहमद ने बताया कि उपद्रवियों में से फिलहाल बेलवा हाट में पान दुकान चलाने वाले वकार, बेलवा बीच बस्ती निवासी हाफीज प्रवेज पिता बच्चा मियां, ताराबाड़ी निवासी हफीज अनवर व बेलवा हाट में चाय दुकान चलाने वाले मीर लड्डन पिता मीर मोहम्मद की पहचान कर ली गयी है. उन्होंने बताया कि पुलिस को प्राप्त वीडियो फुटेज व फोटो के आधार पर भीड़ में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है तथा उनके विरुद्ध नजायज मजमा बना कर ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस कर्मियों को जान से मारने का प्रयास करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त करने और आग लगाने का प्रयास करने के कारण भादवि की धारा 147, 148, 149, 323, 325, 324, 307, 427, 436, 353 के तहत कार्रवाई की जायेगी.
पुलिस पर हमला करने वालों की हुई पहचान
पुलिस पर हमला करने वालों की हुई पहचान प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय थाना क्षेत्र के बेलवा के निकट गत रविवार को सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने पहुंचे टाउन थानाध्यक्ष पर भीड़ द्वारा कातिलाना हमला कर दिये जाने तथा वाहन चालक सोनू व एक हवलदार हरि नंदन पासवान को पीट-पीट कर गंभीर रूप […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement