रोशनी से नहा उठा शहर, पटाखों की धूम

रोशनी से नहा उठा शहर, पटाखों की धूम फोटो 12 केएसएन 3,4फूलझड़ी जलाती बच्ची.प्रतिनिधि, किशनगंज अंधेरे पर प्रकाश की विजय का पर्व दीपोत्सव जिले में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम होते ही लोगों के घर मोमबत्ती, दीप व बिजली के झालरों की रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठा. कोई इलेक्ट्रॉनिक झालर बल्ब तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 6:39 PM

रोशनी से नहा उठा शहर, पटाखों की धूम फोटो 12 केएसएन 3,4फूलझड़ी जलाती बच्ची.प्रतिनिधि, किशनगंज अंधेरे पर प्रकाश की विजय का पर्व दीपोत्सव जिले में बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. शाम होते ही लोगों के घर मोमबत्ती, दीप व बिजली के झालरों की रंग-बिरंगी रोशनी से नहा उठा. कोई इलेक्ट्रॉनिक झालर बल्ब तो किसी ने मोमबत्ती व मिट्टी के दीये जला कर अपने घरों को रोशन किया. घर-घर समृद्धि एवं संपन्नता के देवता लक्ष्मी-गणेश की पूजा अर्चना हुई और आतिशबाजी व पटाखों से आसमान रात भी गूंजता रहा. हाथों में फूलझड़ियां लिये बच्चे, बूढ़े ओर महिलाएं सभी ने पर्व का पूरा आनंद लिया. शहर में रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने तो लोगों का मन मोह लिया. लोगों ने एक दूसरे के घरों पर जाकर उपहार, मिठाइयां वितरित की व बधाइयां दी. दूसरी ओर दूसरे धर्म के लोगों ने भी पर्व में भागीदारी की.प्रशासन रहा चौकसदीपावली पर्व पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा. क्षेत्र के प्रमुख स्थलों, चौराहों, रेलवे व बस स्टेशनों पर चौकसी रही. शाम को भीड़-भाड़ वाले इलाकों व बाजारों में विशेष चौकसी देखी गयी. खुद एसडीपीओ कामिनी बाला, सदर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आफताब अहमद क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गये.

Next Article

Exit mobile version