मां लक्ष्मी-गणेश की हुई पूजा
मां लक्ष्मी-गणेश की हुई पूजादिघलबैंक. मां लक्ष्मी की आराधना एवं स्तुति का पर्व दीपावली बुधवार को श्रद्धा एवं भक्ति से मनाया गया. घरों, प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने को ले विविध प्रकार से उनका पूजन किया गया. शाम होते ही चारों तरफ आकर्षक झालर एवं बिजली के बल्ब टिम टिमाने लगे. सड़क और […]
मां लक्ष्मी-गणेश की हुई पूजादिघलबैंक. मां लक्ष्मी की आराधना एवं स्तुति का पर्व दीपावली बुधवार को श्रद्धा एवं भक्ति से मनाया गया. घरों, प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने को ले विविध प्रकार से उनका पूजन किया गया. शाम होते ही चारों तरफ आकर्षक झालर एवं बिजली के बल्ब टिम टिमाने लगे. सड़क और भवनों के उपर जल रहे दीपक व मोमबत्ती की आकर्षक छठा बिखेर रही थी. संध्या होते ही मां लक्ष्मी-गणेश एवं कुबेर की पूजा की गयी, जबकि व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में बही खाता बदल कर मां लक्ष्मी से कल्याण की कामना की गयी. दिन भर एवं सारी रात लोगों के चहल-पहन से बाजार गुलजार रहा. कई लोगों ने इस दौरान ताश के पत्तों में किस्मत आजमायी. किसी की दीवाली हुई तो कईयों का दिवाला निकल गया . वहीं बच्चों एवं युवाओं ने जम कर आतिशबाजी की तथा एक दूसरे का मुंह मीठा कराया. वहीं शुक्रवार को गोवर्धन पूजा भी पूरे धूमधाम से मनाया गया.