अररिया : नगर परिषद के द्वारा छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई को लेकर कार्य जारी है. शहर स्थित नहर पर सफाई को लेकर नगर परिषद खास एहतियात बरत रहा है. नगरपालिका के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो इम्तियाज आलम व उप मुख्य पार्षद गौतम साह के द्वारा घाटों का निरीक्षण जारी है. छठ को लेकर छठ घाटों पर 12 कर संग्रहकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति भी नगर परिषद के द्वारा किया गया है.
शहर में कहां-कहां होता है छठछठ को लेकर नगर परिषद की तैयारियों की बाबत उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने बताया कि हरियाली मार्केट होते हुए पनार नदी के घाट पर, गोढ़ी टोला से जागीर टोला तक नहर के पश्चिम भाग में, गोढ़ी टोला से जागीर टोला तक नहर के पूरब भाग में व अररिया आरएस के वार्ड संख्या एक से छह वार्डों में छठ पर्व मनाया जाता है. श्री साह ने बताया कि छठ को लेकर टेक्स दारोगा मो असलम के नेतृत्व में वार्ड संख्या 08 से 29 तक व लाइट सुपरवाइजर मो कैयूम के नेतृत्व में वार्ड संख्या एक से सात तक संबंधित सफाई जमादार सफाई कर्मियों द्वारा घाटों, मुख्य सड़क, नालों व वार्डों की विशेष साफ – सफाई व कूड़ों के निष्पादन का जिम्मा सौंप दिया गया है.
साथ ही 14 नवंबर से 18 नवंबर तक छठ घाटों की विशेष सफाई की देख-रेख व पर्यवेक्षण के लिए कर 12 संग्रहकर्ताओं को प्रतिनियुक्त किया गया है. श्री साह ने बताया कि नहर के पूरब भाग व पश्चिम भाग स्थित मछली, मीट व अन्य दुकानदारों को छठ से पूर्व जगह खाली कर देने का निर्देश दिया गया है, जबकि 50 से 60 की संख्या में नहर पर स्थित झुग्गी झोपड़ी को हटा लेने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी व नप बोर्ड के द्वारा दिया गया है. अगर ससमय जगह खाली नहीं होता है तो जबरन जगह खाली कराने की कार्रवाई नगर परिषद के द्वारा चलाया जायेगा.
श्री साह ने बताया कि मुसलिम संप्रदाय के लोगों ने सांप्रदायिक सौहार्द के तहत जगह खाली करने देने की बात कही है. आशा है हिंदू संप्रदाय के लोग भी ससमय जगह खाली कर देंगे. घाटों पर रोशनी की होगी मुकम्मल व्यवस्था छठ घाटों पर सफाई के अलावा रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी. नगर प्रबंधक सुभाष गौतम ने बताया कि छठ घाटों पर साफ – सफाई के अलावा रोशनी की भी मुकम्मल व्यवस्था नगर परिषद करने जा रहा है. घाटों पर ब्लीचिंग पाउडर व चूना पाउडर के छिड़काव के अलावा घाटों पर पेयजल आपूर्ति के लिए पीएचडी को अस्थायी चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा पत्र जारी कर किया गया है.
छठ घाटों पर जाने वाले पहुंच पथ मार्ग को भी दुरुस्त कराया जा रहा है. व्रतियों के कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाया जायेगा, जिससे महिलाओं को असुविधा नहीं हो. आरएस के तीन मुख्य घाटों पर पौखरों में पानी कम था जिसे भर लिया गया है. चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी छठ घाटों पर पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर प्रशासन की भूमिका महत्वपूर्ण होती है.
उप मुख्य पार्षद गौतम साह ने बताया कि सुरक्षा को लेकर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से मिल कर नप बोर्ड सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासनिक सहयोग की भी अपील रखेगा. हालांकि हर वर्ष प्रशासन के तरफ से सुरक्षा का मुकम्मल व्यवस्था किया जाता है.