मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़फोटो 12 केएसएन 6पौआखाली काली मंदिर में कतारबद्ध श्रद्धालु.पौआखाली. क्षेत्र में काली पूजा व दीवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. बुधवार को जहां भक्तों ने बड़े ही श्रद्धापूर्वक तरीके से काली पूजा मनाया तो दूसरी दिन दीपावली भी बड़े ही आकर्षक अंदाज में मनाया. इस […]
मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़फोटो 12 केएसएन 6पौआखाली काली मंदिर में कतारबद्ध श्रद्धालु.पौआखाली. क्षेत्र में काली पूजा व दीवाली का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हो गया. बुधवार को जहां भक्तों ने बड़े ही श्रद्धापूर्वक तरीके से काली पूजा मनाया तो दूसरी दिन दीपावली भी बड़े ही आकर्षक अंदाज में मनाया. इस दौरान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की बड़ी संख्या में श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने मां काली का दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इलाके के खानाबाड़ी, कादोगांव, रसिया, पांचगाछी, कुम्हिया, कद्दूभीट्ठा आदि स्थानों के अलावे पौआखलाी में सार्वजनिक काली मंदिर और झप्परतल काली मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया था. दोनों ही मंदिरों में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. दीवाली के मौके पर देर रात तक लोग दीवाली मनाते देखे गये. इस दौरान क्षेत्र में किसी अप्रिय घटना घटने की सूचना नहीं है. पुलिस पदाधिकारी व जवान रात भर गश्ती करते दिखे.