छत्तरगाछ मामले में 45 नामजद
छत्तरगाछ मामले में 45 नामजद छत्तरगाछ. पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ ओपी में बीते दिनों पुलिस अभिरक्षा में हुई मो अखलाक की रहस्यमय मौत को लेकर ग्रामीणों तथा पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी. मामले को लेकर तत्कालीन ओपी प्रभारी हरेश तिवारी ने पहड़कट्टा थाना में एक आवेदन के हवाले से कांड संख्या 12/15 […]
छत्तरगाछ मामले में 45 नामजद छत्तरगाछ. पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के छत्तरगाछ ओपी में बीते दिनों पुलिस अभिरक्षा में हुई मो अखलाक की रहस्यमय मौत को लेकर ग्रामीणों तथा पुलिस के बीच झड़प हो गयी थी. मामले को लेकर तत्कालीन ओपी प्रभारी हरेश तिवारी ने पहड़कट्टा थाना में एक आवेदन के हवाले से कांड संख्या 12/15 दर्ज कर धारा 147, 148, 149, 323, 341, 307, 353, 325, 427, 337, 338 के तहत कई गंभीर आरोप लगाते हुए 45 लोगों को नामजद तथा एक हजार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है. जानकारी के अनुसार सूचक ने अपने आवेदन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया था. पुलिस कर्मियों पर ईंट पत्थर से हमला किया गया तथा जान मारने सहित पिस्टल छीनने की कोशिश की गयी.