प्रोपर्टी डीलर की रहस्यमय स्थिति में मौत

प्रोपर्टी डीलर की रहस्यमय स्थिति में मौत ठाकुरगंज. ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मस्तान चौक निवासी मो अफसार की रहस्यमयी परिस्थितियों में मंगलवार रात मौत हो गयी. घटना पश्चिम बंगाल के धनतोला के समीप बतायी जाती है. घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि अफसार अपने तीनों साथियों के साथ किशनगंज जा रहा था. दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 12, 2015 7:10 PM

प्रोपर्टी डीलर की रहस्यमय स्थिति में मौत ठाकुरगंज. ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के मस्तान चौक निवासी मो अफसार की रहस्यमयी परिस्थितियों में मंगलवार रात मौत हो गयी. घटना पश्चिम बंगाल के धनतोला के समीप बतायी जाती है. घटना के बाबत स्थानीय लोगों ने बताया कि अफसार अपने तीनों साथियों के साथ किशनगंज जा रहा था. दो मोटरसाइकिल पर सवार चारों लोग जा रहे थे कि धनतोला के समीप अफसार जब पेशाब करने उतरा किसी ने पीछे से उस पर वार कर दिया, जिससे वह गिर गया. अफसार की बांयी आंख पर गहरा चोट का निशान देखा गया. घटना के बाद उसके साथ गये तीनों युवकों ने पहले उपचार के लिए किशनगंज ले गये, जहां उसे मृत घोषित कर दिये जाने पर लाश लेकर ठाकुरगंज आ गये. खबर मिलने पर ठाकुरगंज पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया तथा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताते चलें कि अफसार का जमीन विवाद भी चल रहा है. मस्तान चौक स्थित एक प्लांट पर अफसार के अपने रिश्तेदार से चल रहे विवाद में ही कोआभीट्ठा के एक परिवार ने दावा ठोक दिया है तथा अफसार एवं दूसरे पक्ष के तीन लोग गुंजरिया इसी मामले में जा रहे थे. बुधवार शाम तक इस मामले में कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने बताया कि घटनास्थल पश्चिम बंगाल है तथा पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन दिये जाने पर वहां भेज दिया जायेगा. पीड़ित परिवार घटना को हत्या बता रहा है.

Next Article

Exit mobile version