युवक ने खुद गला रेत की आत्महत्या
युवक ने खुद गला रेत की आत्महत्या किशनगंज. स्थानीय नबावगंज वार्ड नंबर पांच के निवासियों की दीपावली की खुशियां मंगलवार को उस वक्त काफूर हो गयी जब पारिवारिक विवाद के उपरांत एक 25 वर्षीय युवक ने धारदार हथियार से अपना गला स्वयं रेत लिया. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल के निकट मौजूद […]
युवक ने खुद गला रेत की आत्महत्या किशनगंज. स्थानीय नबावगंज वार्ड नंबर पांच के निवासियों की दीपावली की खुशियां मंगलवार को उस वक्त काफूर हो गयी जब पारिवारिक विवाद के उपरांत एक 25 वर्षीय युवक ने धारदार हथियार से अपना गला स्वयं रेत लिया. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल के निकट मौजूद लोगों ने फौरन पप्पू पिता लाल बाबू को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उसे फौरन एमजीएम कॉलेज रेफर कर दिया. वहां इलाज के क्रम में बुधवार को उसकी मौत हो गयी. पप्पू की मौत के बाद परिजनों द्वारा आनन-फानन में उसका अंतिम संस्कार कर दिये जाने के कारण पुलिस को घटना की भनक तक नहीं लगी. जबकि घटना को लेकर शहर में चर्चा का बाजार गर्म है.