आग से झुलस कर एक की मौत
आग से झुलस कर एक की मौतघर में लगी आग के बाद कीमती सामान निकालने घुसा था घर में फोटो:10-घर में लगी आग से उठती लपटें.प्रतिनिधि, जोगबनीदीपावली की संध्या सीमावर्ती शहर जोगबनी में जहां पूरा शहर पटाखों की गूंज के साथ जश्न मना रहा थे वहीं पटाखे से लगी आग से झुलस कर एक व्यक्ति […]
आग से झुलस कर एक की मौतघर में लगी आग के बाद कीमती सामान निकालने घुसा था घर में फोटो:10-घर में लगी आग से उठती लपटें.प्रतिनिधि, जोगबनीदीपावली की संध्या सीमावर्ती शहर जोगबनी में जहां पूरा शहर पटाखों की गूंज के साथ जश्न मना रहा थे वहीं पटाखे से लगी आग से झुलस कर एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार बुधवार को स्थानीय नेताजी चौक के पास दीपावली के पटाखे से लगी आग से गृहस्वामी रंजीत पोद्दार की मृत्यु हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना लगभग साढ़े पांच बजे की है. जब सभी लोग अपने-अपने घरों में पूजा में व्यस्त थे. तभी पटाखे से रंजीत पोद्दार के घर में आग लग गयी, जिसने कुछ ही मिनटों में भयावह रूप ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रंजीत पोद्दार आग लगने के बाद घर से बाहर आ गया था. लेकिन कीमती सामान निकालने के लिए वह पुन: घर के अंदर घुसा, जहां उसकी मौत हो गयी. आग पर विराटनगर नेपाल से आये दमकल की मदद से काबू पाया गया. मृतक के परिजनों को जोगबनी नगर पंचायत की ओर से कबीर अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपये दिया गया. साथ ही गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंपा गया तथा एसडीओ अनिल कुमार द्वारा आश्वासन दिया गया कि परिवार को सरकार द्वारा अधिक से अधिक मदद दी जायेगी.