पुअनि रत्नेश कुमार जमादार बने बैरगाछी ओपी अध्यक्ष
पुअनि रत्नेश कुमार जमादार बने बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अररिया. चुनाव बाद पुलिस विभाग में तबादले का दौर शुरू हो गया. गुरुवार को एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार को हटाते हुए उनकी जगह पर रत्नेश जमादार को पदस्थापित किया है. जबकि पुअनि अखिलेश कुमार को नरपतगंज थाना में बतौर जेएसआइ योगदान […]
पुअनि रत्नेश कुमार जमादार बने बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अररिया. चुनाव बाद पुलिस विभाग में तबादले का दौर शुरू हो गया. गुरुवार को एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बैरगाछी ओपी अध्यक्ष अखिलेश कुमार को हटाते हुए उनकी जगह पर रत्नेश जमादार को पदस्थापित किया है. जबकि पुअनि अखिलेश कुमार को नरपतगंज थाना में बतौर जेएसआइ योगदान करने का निर्देश दिया है. इस बाबत पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रशासनिक व अपराध नियंत्रण के दृष्टिकोण से यह तबादला किया गया है.