मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल

मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल पलासी. प्रखंड के धनगामा गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मो नुमान, मो तबरेज, सैनुद्दीन, साहबुद्दीन, आसाउद्दीन, अबुतालिफ शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. चिकित्सक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 6:35 PM

मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल पलासी. प्रखंड के धनगामा गांव में शुक्रवार की सुबह दो पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर हुए मारपीट में आधा दर्जन व्यक्ति घायल हो गये. घायलों में मो नुमान, मो तबरेज, सैनुद्दीन, साहबुद्दीन, आसाउद्दीन, अबुतालिफ शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज पीएचसी पलासी में कराया गया. चिकित्सक डॉ जहांगीर आलम ने इलाज रत घायल मो नुमान, मो सैनुउद्दीन, मो शाहबुद्दीन, अबुतालिफ को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. इस मामले को ले दोनों पक्षों की ओर से पलासी थाना में करीब दो दर्जन लोगों के विरुद्ध अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में प्रथम पक्ष के मो सैनुउद्दीन ने थाना कांड संख्या 213/15 के तहत नौ व्यक्ति को नामजद अभियुक्त बनाया है. दर्ज मामले मे सूचक ने मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया है. वहीं द्वितीय पक्ष के मो नुमान ने पलासी थाना कांड संख्या 214/15 दर्ज मामले के तहत नौ व्यक्ति को नामजद करते हुए भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छिनतई का आरोप लगाया है. इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version