बीच सड़क पर लटक रही पेड़ की मोटी टहनी
फारबिसगंज : शहर के राम मनोहर लोहिया पथ बस स्टैंड वार्ड संख्या आठ में मुख्य सड़क के बीच में लटक रही पेड़ की एक मोटी टहनी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. इससे आम लोग न केवल परेशान है बल्कि स्थानीय लोगों में भी दुर्घटना का भय बना रहता है. बावजूद इसके नप प्रशासन की […]
फारबिसगंज : शहर के राम मनोहर लोहिया पथ बस स्टैंड वार्ड संख्या आठ में मुख्य सड़क के बीच में लटक रही पेड़ की एक मोटी टहनी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है. इससे आम लोग न केवल परेशान है बल्कि स्थानीय लोगों में भी दुर्घटना का भय बना रहता है. बावजूद इसके नप प्रशासन की निगाहें इस ओर नहीं जा रही है.
सनद रहे कि इस मार्ग से बस, ट्रक के अलावा बड़े-बड़े कंटेनर भी जाते हैं जो पेड़ की इस मोटी टहनी को स्पर्श करते हुए जाता है. कई बार कंटेनर में टहनी के सटने के कारण पेड़ की जड़ तक हिल चुकी है. यही नहीं पास से ही 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार भी गुजरता है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय सतीश साह, सुधीर साह, राम बाबू सहित अन्य ने सड़क पर झुकी इस टहनी को जनहित में कटवाने की मांग नप प्रशासन से की है,
ताकि कभी कोई दुर्घटना नहीं हो सके. क्या कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारीनप के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने इस संदर्भ में पूछे जाने पर बताया कि यदि स्थानीय लोगों का आवेदन आता है और टहनी कभी भी दुर्घटना का कारण बनता दिखता है तो इसे जांच के बाद वन विभाग के अधिकारियों को पत्र लिख कर उनसे अनुमति प्राप्त कर जनहित में उक्त टहनी को काटा जा सकता है. वे इस दिशा में वन विभाग को लिखेंगे.