विधायक ने किया गीतवास मेला का उद्घाटन

विधायक ने किया गीतवास मेला का उद्घाटननदी घाट पर छह दिनों तक लगता है मेलामां असावर व छठ की होती है विशेष पूजा फोटो: 18 – मेला का उद्घाटन करते विधायक.प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र अंतर्गत खरहट पंचायत के गीतवास गांव स्थित सार्वजनिक असावर मंदिर परिसर में गुरुवार की संध्या छह दिवसीय मेला का उद्घाटन किया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:06 PM

विधायक ने किया गीतवास मेला का उद्घाटननदी घाट पर छह दिनों तक लगता है मेलामां असावर व छठ की होती है विशेष पूजा फोटो: 18 – मेला का उद्घाटन करते विधायक.प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र अंतर्गत खरहट पंचायत के गीतवास गांव स्थित सार्वजनिक असावर मंदिर परिसर में गुरुवार की संध्या छह दिवसीय मेला का उद्घाटन किया गया. मौके पर क्षेत्रीय विधायक अचमित ऋषिदेव ने मेला का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद विधायक श्री ऋषिदेव ने कहा कि गीतवास में मां असवार की पूजा व मंदिर के समीप ही दुलारदेयी नदी घाट पर छठ पूजा वर्षों से होती आ रही है. इसके उत्थान को लेकर समुचित पहल की जायेगी. स्थानीय होने के नाते उन्होंने कहा कि इस मंदिर के प्रति हमेशा आस्था रही है. जल्द ही इसके विकास को लेकर निजी तौर पर सहयोग करने की बात विधायक ने कही. मौके पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अजय कुमार, प्रखंड बीस सूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश राय उर्फ पुतुल राय, रघुनाथ चौधरी, दिलीप मंडल, परमानंद मंडल, विजय मंडल, राजीव रंजन, विक्की गुप्ता, ओम नाथ साह, रोशन कुमार, पप्पू चौधरी, आकाश कुमार व विजय राय सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version