स्पर्शाघात से एक की मौत, एक घायल
अररिया : जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई उत्तर टोला में शुक्रवार को काली पूजा के विसर्जन की तैयारी के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से दो लोग झुलस गये. इनमें एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार मृतक चकई निवासी उमेश विश्वास का पुत्र […]
अररिया : जोकीहाट थाना क्षेत्र के चकई उत्तर टोला में शुक्रवार को काली पूजा के विसर्जन की तैयारी के दौरान विद्युत स्पर्शाघात से दो लोग झुलस गये. इनमें एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि दूसरे का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार मृतक चकई निवासी उमेश विश्वास का पुत्र पप्पू विश्वास है. घायल मंदिर का व्यवस्थापक सुरेंद्र यादव का पुत्र अरविंद यादव बताया जाता है. बताया जाता है कि पप्पू विश्वास काली जी की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान बिजली का तार जोड़ रहा था.
इसी दौरान वह विद्युत स्पर्शाघात के शिकार हो गया. उसे बचाने के लिए अरविंद यादव दौड़ा, जिसकी चपेट में वह भी आ गया. किसी तरह लोगों ने दोनों को बचाया. गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया, जहां पप्पू की मौत हो गयी. अरविंद यादव का इलाज जारी है.