जीत हार के आंकड़े पर समर्थकों की नजर

जीत हार के आंकड़े पर समर्थकों की नजर प्रतिनिधि, ठाकुरगंजठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले नौशाद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड में केल 802 वोटों की बढ़त ली थी. परंतु अपने गृह प्रखंड ठाकुरगंज में निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की. दिघलबैंक प्रखंड के 13 पंचायतों में केवल पांच में बढ़त पाने वाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2015 7:22 PM

जीत हार के आंकड़े पर समर्थकों की नजर प्रतिनिधि, ठाकुरगंजठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले नौशाद आलम ने दिघलबैंक प्रखंड में केल 802 वोटों की बढ़त ली थी. परंतु अपने गृह प्रखंड ठाकुरगंज में निर्णायक बढ़त लेते हुए जीत दर्ज की. दिघलबैंक प्रखंड के 13 पंचायतों में केवल पांच में बढ़त पाने वाले नौशाद को ठाकुरगंज में नगर पंचायत छोड़ कर 15 पंचायतों में अपने विरोधी से ज्यादा वोट मिले. वहीं उनकी सबसे नजदीकी विरोधी गोपाल अग्रवाल को छह पंचायतों में तो झामुमो के अहमद हुसैन ने एक पंचायत में सबसे ज्यादा वोट हासिल की. वहीं बात यदि नगर पंचायत की हो तो गोपाल अग्रवाल की यहां छह हजार से ज्यादा वोट मिले तो नौशाद आलम को 1440 वोट ही ला पाये. भाजपा का गढ़ माने जाने वाले नगर पंचायत क्षेत्र में गोपाल ने अपने विरोधी से काफी ज्यादा मत प्राप्त किये परंतु यह हार जीत के आंकड़े को बदल नहीं पाया. दिघलबैंक प्रखंड के ताराबाड़ी पदमपुर में नौशाद आलम को सबसे ज्यादा मत मिले. वहीं गोपाल अग्रवाल को धनतोला पंचायत में, तो ठाकुरगंज प्रखंड में कनकपुर पंचायत में नौशाद आलम को सबसे ज्यादा वोट मिले वहीं गोपाल अग्रवाल को बेसरबाटी पंचायत में सबसे ज्यादा वोट मिले.

Next Article

Exit mobile version